नमस्कार दोस्तों 🙏 आपका हमारे पेज modestgyan.in पर हार्दिक स्वागत है । आज मैं आप सभी के लिए SSC GK Questions लेकर आया हूं, जो की SSC CGL / CHSL के Exan में अक्सर देखने को मिलते हैं । इन SSC GK Questions में आपको हर तरह के प्रश्न के साथ उनके उत्तर भी देखने को मिलेंगे । अगर आप सभी SSC से संबंधित किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हों तो आपको ये हमारा SSC से संबंधित प्रश्न उत्तर बहुत ही कारगर साबित होने वाले हैं । इसलिए मेरा आप सबसे अनुरोध है कि इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े और अपनी जानकारी को विकसित करें । ताकि आने वाले परीक्षाओं में आप अपना बेहतर प्रदर्शन दिखा सकें । धन्यवाद !
SSC GK Questions |
एसएससी सामान्य ज्ञान | एसएससी जीके | SSC General Awareness | ssc question
SSC GK Questions के कुछ झलक
- भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का विद्रोह कब हुआ ?
- चौसा का युद्ध कब हुआ था ?
- मोहिनीअट्टम भारतीय राज्य _____ का एक शास्त्रीय नृत्य है ?
- गोवा को कौन से साल में राज्य का दर्जा प्रदान किया गया ?
- भारतीय संविधान के अनुसार प्रधानमंत्री की नियुक्ति किसके द्वारा की जाएगी ?
- किस नदी को नर्मदा की दासी के नाम से जाना जाता है ?
- दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटी है ?
- ' त्रिवेणी ' (गंगा , यमुना और सरस्वती का संगम) शहर में है ?
- RBI किस मूल वर्ग तक के बैंक नोट जारी कर सकता है ?
- चंद्रयान 3 का कुल वजन कितना है ?
SSC GK Questions - SSC CGL / CHSL
आपका पहला सवाल है ।
1. तराइन का प्रथम युद्ध कब हुआ था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1192,
(B) 1191,
(C) 1190,
(D) 1193,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 1191
आपका अगला सवाल है ।
2. मुगल साम्राज्य की स्थापना कब हुई थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1526,
(B) 1521,
(C) 1530,
(D) 1527,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 1526
आपका अगला सवाल है ।
3.खनावा का युद्ध कब हुआ था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1526,
(B) 1527,
(C) 1529,
(D) 1528,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 1527
आपका अगला सवाल है ।
4.चंदेरी का युद्ध कब हुआ था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1528,
(B) 1527,
(C) 1529,
(D) 1526,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 1528
आपका अगला सवाल है। ।
5. चौसा का युद्ध कब हुआ था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1540,
(B) 1539,
(C) 1529,
(D) 1549,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 1539
आपका अगला सवाल है ।
6.भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का विद्रोह कब हुआ ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1852,
(B) 1887,
(C) 1850,
(D) 1857,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 1857
आपका अगला सवाल है ।
7. निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य अरूणांचल प्रदेश का एक नृत्य रूप है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चिराव,
(B) माचा,
(C) पोपीर,
(D) लेजिम,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) पोपीर
आपका अगला सवाल है ।
8. पंडित जसराज किस क्षेत्र में प्रसिद्ध हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) फॉल्क सॉन्ग्स,
(B) कविता,
(C) फॉल्क डांस
(D) क्लिसिकल म्यूजिक,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) क्लासिकल म्यूजिक
आपका अगला सवाल है ।
9.मार्शल आर्ट का रूप ' थांग ता ' भारत के कौन से राज्य से संबंधित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मिजोरम,
(B) मणिपुर,
(C) नागालैंड,
(D) त्रिपुरा,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) मणिपुर
आपका अगला सवाल है ।
10.निम्नलिखित में से कौन सा लक्षद्वीप का एक लोकप्रिय नृत्य रूप है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कत्थक,
(B) कोली,
(C) कोकली,
(D) कुचीपुड़ी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कोकली
Interesting GK quiz in Hindi Click Here 👈
आपका अगला सवाल है ।
11.मोहिनीअट्टम भारतीय राज्य _____ का एक शास्त्रीय नृत्य है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) केरला,
(B) आसाम,
(C) ओडिसा,
(D) अरूणांचल प्रदेश,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) केरला
आपका अगला सवाल है ।
12. लावणी किस भारतीय राज्य का प्रसिद्ध लोक नृत्य है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) उत्तरप्रदेश,
(B) तमिलनाडु,
(C) महाराष्ट्र,
(D) सिक्किम,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) महाराष्ट्र
आपका अगला सवाल है ।
13.बिहू निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य का लोक नृत्य है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आसाम,
(B) अरूणांचल प्रदेश,
(C) गोवा,
(D) मिजोरम,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) आसाम
आपका अगला सवाल है ।
14.लूर निम्नलिखित में से कौन से राज्य का प्रसिद्ध नृत्य है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गुजरात,
(B) हरियाणा,
(C) पंजाब,
(D) आसाम,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) हरियाणा
आपका अगला सवाल है ।
15. ' गौर मारिया ' किस राज्य का एक महत्वपूर्ण अनुष्ठानिक नृत्य है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पंजाब,
(B) कर्नाटक,
(C) छत्तीसगढ़,
(D) केरला,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) छत्तीसगढ़
आपका अगला सवाल है
16.खजुराहो नृत्य महोत्सव हर साल कौन से महीने में आयोजित किया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) दिसंबर,
(B) फरवरी,
(C) जनवरी,
(D) जून,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) फरवरी
आपका अगला सवाल है ।
17.भारतीय संविधान के अनुच्छेद 23 और 24 निम्नलिखित में से किस मौलिक अधिकार से संबंधित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) स्वतंत्रता का अधिकार,
(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार,
(C) समानता का अधिकार,
(D) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
आपका अगला सवाल है ।
18. निम्नलिखित में से कौन से अनुच्छेद में " सार्वजनिक रोजगार के मामलो में अवसर की समानता " का उल्लेख किया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अनुच्छेद 15,
(B) अनुच्छेद 17,
(C) अनुच्छेद 14,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) इनमें से कोई नहीं
आपका अगला सवाल है ।
19.गोवा को कौन से साल में राज्य का दर्जा प्रदान किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1985,
(B) 1991,
(C) 1997,
(D) 1987,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 1987
आपका अगला सवाल है ।
20. निम्नलिखित में से कौन मौलिक अधिकारों का संरक्षक है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) न्यायपालिका,
(B) विधानपरिषद,
(C) कार्यकारी,
(D) राजनीतिक दल,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) न्यायपालिका
Rochak GK in Hindi Click Here 👈
आपका अगला सवाल है ।
21.भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्तव्यों का उल्लेख है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 12,
(B) 10,
(C) 11,
(D) 13,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 11
आपका अगला सवाल है ।
22. भारतीय अर्थव्यवस्था में वित्तीय वर्ष ____ से चलता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक,
(B) 1 जनवरी 31 मई तक,
(C) 1 जून से 31 मार्च तक,
(D) 1 अप्रैल से 30 जून तक,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
आपका अगला सवाल है ।
23.भरतनाट्यम किस भारतीय राज्य का शास्त्रीय नृत्य है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) तमिलनाडु,
(B) केरला,
(C) मणिपुर,
(D) अरूणांचल प्रदेश,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) तमिलनाडु
आपका अगला सवाल है ।
24.भारतीय संविधान के अनुसार प्रधानमंत्री की नियुक्ति किसके द्वारा की जाएगी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लोक सभा के अध्यक्ष,
(B) भारत के राष्ट्रपति,
(C) मंत्रिपरिषद,
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) भारत के राष्ट्रपति
आपका अगला सवाल है ।
25.फीफा विश्वकप 2022 किस देश ने जीता ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अर्जेंटीना,
(B) कतर,
(C) इंग्लैंड,
(D) फ्रांस,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अर्जेंटीना
आपका अगला सवाल है ।
26.किस नदी को नर्मदा की दासी के नाम से जाना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) माहि,
(B) लूनी,
(C) साबरमती,
(D) ताप्ति,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) ताप्ति
आपका अगला सवाल है ।
27.भारतीय संसद के ऊपरी सदन को किस नाम से जाना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लोक सभा,
(B) राज्य सभा,
(C) विधान परिषद,
(D) विधान सभा,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) राज्य सभा
आपका अगला सवाल है ।
28. संसद द्वारा पारित कोई भी अधिनियम _____ के अनुमोदन के बाद ही कानून बनता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कानून मंत्री,
(B) प्रधानमंत्री,
(C) राष्ट्रपति,
(D) उच्चतम न्यायालय,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) राष्ट्रपति
आपका अगला सवाल है ।
29.निम्नलिखित में से कौन अकबर का राजस्व मंत्री था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) तानसेन,
(B) राजा मान सिंह,
(C) टोडर मल,
(D) बीरबल,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) टोडर मल
आपका अगला सवाल है ।
30. गिर राष्ट्रीय उद्यान को इसके _____ के लिए जाना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लाल रेशमी कपास,
(B) एशियाई शेर,
(C) चेरी ब्लॉसम,
(D) आरंगुटान,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) एशियाई शेर
GK और GS में अन्तर Click Here 👈
आपका अगला सवाल है ।
31. दिल्ली ____ नदी के तट पर स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कोसी,
(B) यमुना,
(C) यमुनोत्री,
(D) गंगोत्री,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) यमुना
आपका अगला सवाल है ।
32.दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अनाईमुडी,
(B) डोडाबेटा,
(C) अमरकंटक,
(D) महेंद्र गिरी,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अनाईमुडी
आपका अगला सवाल है ।
33.मानसून किसके कारण होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हवाओं का मौसमी उत्क्रमण,
(B) बदलो की आवाजाही,
(C) तापमान में वृद्धि,
(D) पृथ्वी की क्रांति,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) हवाओं का मौसमी उत्क्रमण
आपका अगला सवाल है ।
34.सूर्य के सबसे निकट का कौन सा ग्रह है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मार्स,
(B) मर्करी,
(C) जुपिटर,
(D) सैटर्न,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) मर्करी
आपका अगला सवाल है ।
35. सदाबहार वन पाए जाते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मनासूनी जलवायु क्षेत्र,
(B) रेगिस्तानी क्षेत्र,
(C) भूमध्यरेखीय क्षेत्र,
(D) भूमध्यसागरीय,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) भूमध्यरेखीय क्षेत्र
आपका अगला सवाल है ।
36.वैकल्पिक पंक्तियों में उगाई जाने वाली विभिन्न फसलें इसका एक उदाहरण है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कंटूर क्रोपिंग,
(B) इंटरक्रोपिंग,
(C) संयुक्त फसल,
(D) मिश्रित खेती,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) इंटरक्रोपिंग
आपका अगला सवाल है ।
37.भारत में हरित क्रांति की शुरुआत कब हुई ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1966,
(B) 1947,
(C) 1983,
(D) 1990,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 1966
आपका अगला सवाल है ।
38. थार मरुस्थल की वनस्पति में होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हेलो फाइट्स,
(B) मेसो फाइट्स,
(C) हाइड्रो फाइट्स,
(D) जेरो फाइट्स,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) जेरो फाइट्स
आपका अगला सवाल है ।
39.' त्रिवेणी ' (गंगा , यमुना और सरस्वती का संगम) शहर में है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वाराणसी,
(B) प्रयागराज,
(C) अयोध्या,
(D) हरिद्वार,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) प्रयागराज
आपका अगला सवाल है ।
40.भारत में "अंतिम उपाय का ऋणदाता" कौन है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) SBI,
(B) SEBI,
(C) NABARD,
(D) RBI,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) RBI
Lucent GK 2023 With PDF File Click Here 👈
आपका अगला सवाल है ।
41.RBI किस मूल वर्ग तक के बैंक नोट जारी कर सकता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 10000,
(B) 2000,
(C) 5000,
(D) 1000,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 10000
आपका अगला सवाल है ।
42. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण वर्ष ____ में किया गया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1960,
(B) 1950,
(C) 1951,
(D) 1949,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 1949
आपका अगला सवाल है ।
43. यदि निर्यात बराबर आयत होता है , तो निम्न में से कौन सा संबंध सत्य है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आयात = निर्यात,
(B) आयात > निर्यात,
(C) आयात < निर्यात,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) आयात = निर्यात
आपका अगला सवाल है ।
44.किस आंदोलन ने वाणिज्यिक बैंकों के गठन को प्रोत्साहित किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भारत छोड़ो आंदोलन,
(B) स्वदेशी आंदोलन,
(C) असहयोग आंदोलन,
(D) सविनय अवज्ञा आंदोलन,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) स्वदेशी आंदोलन
आपका अगला सवाल है ।
45.भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 12 जुलाई 1982,
(B) 30 सितंबर 2005,
(C) 25 जुलाई 2006,
(D) 1 अप्रैल 1935,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 1 अप्रैल 1935
आपका अगला सवाल है ।
46.निम्नलिखित में से कौन सा प्रत्यक्ष कर है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) एक्साइज,
(B) सेल टैक्स,
(C) इनकम टैक्स,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) इनकम टैक्स
आपका अगला सवाल है ।
47.चंद्रयान 3 में कौन - कौन से घटक शामिल है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ऑर्बिटर,
(B) लैंडर और रोवर,
(C) ऑर्बिटर लैंडर रोवर,
(D) लैंडर और ऑर्बिटर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) लैंडर और रोवर
आपका अगला सवाल है ।
48.चंद्रयान 3 के प्रोजेक्ट के निदेशक कौन हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) एम वनिता,
(B) रितु करीधल,
(C) वीरमुथुवेल,
(D) के सिवान,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) वीरमुथुवेल
आपका अगला सवाल है ।
49.चंद्रयान 3 मिशन की लागत कितनी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 715 करोड़,
(B) 615 करोड़,
(C) 540 करोड़,
(D) 1200 करोड़,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 615 करोड़
आपका अगला सवाल है ।
50. चंद्रयान 3 का कुल वजन कितना है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 4100 किलोग्राम,
(B) 2190 किलोग्राम,
(C) 3900 किलोग्राम,
(D) 5200 किलोग्राम,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 3900 किलोग्राम
Top 101+ GK Questions in Hindi Click Here 👈
Note - आप सभी से अनुरोध है कि अगर आपको ये हमारा SSC GK Questions पसंद आए हो तो अपनी राय कॉमेंट 🎁 बॉक्स में जरूर लिखें , ताकि हमे प्रोत्साहन मिल सके और मैं आप सभी के लिए और भी परीक्षाओं के सवाल जवाब लेकर आ सकूं। हमारे इस पेज पर rochak gk, rochak tathya, सामान्य ज्ञान, interesting GK, current affairs आदि से संबंधित Questions आते रहते हैं । धन्यवाद !