नमस्कार दोस्तों ! आपका हमारे पेज ModestGyan पर हार्दिक स्वागत एवम् अभिनंदन है । आज के इस आर्टिकल में मैं आप सभी के लिए Bihar GK in Hindi (बिहार सामान्य ज्ञान) से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण और विशेष प्रकार के प्रश्न और उनके उत्तर लेकर आया हूं , जो आपको बेहद ही लाभकारी साबित होने वाले हैं । आप जितने भी बिहार सरकार की सरकारी जॉब के लिए परीक्षाएं देते हैं , ये प्रश्न उनमें अधिकांशतः पूछे जाते हैं , इसलिए मैं आशा करता हूं कि आप सभी Bihar Gk In Hindi को अंत तक जरूर पढ़ेंगे और अपनी आने वाली परीक्षाओं में इसका लाभ उठाएंगे ।
Bihar GK in Hindi |
Bihar GK in Hindi - बिहार सामान्य ज्ञान प्रश्न - Bihar GK
कुछ प्रश्नों की झलक
- बिहार का राजकीय पशु क्या है ?
- बिहार में सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला है ?
- पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई ?
- बिहार बंगाल से कब पृथक हुआ ?
- चंद्रगुप्त मौर्य के गुरु थें ?
- किस देश की सीमा बिहार राज्य से जुड़ती है ?
- पूर्वी मध्य रेलवे क्षेत्र का मुख्यालय कहां पर स्तिथ है ?
- गुप्त सम्राट जिसने हूणों को पराजित किया था ?
- कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की पहली बैठक पटना में कब हुई थी ?
- राजकुमार शुक्ला किस गांव के निवासी थें ?
Bihar GK Questions in Hindi
आपका पहला सवाल है ।
1. बिहार दिवस कब मनाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 20 मार्च,
(B) 22 मार्च,
(C) 21 मार्च,
(D) 25 मार्च,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 22 मार्च
आपका अगला सवाल है ।
2. बिहार की राजधानी कहां पर है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पटना,
(B) दरभंगा,
(C) मुंगेर,
(D) पुर्णिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) पटना
आपका अगला सवाल है ।
3. बिहार का उच्च न्यायालय कहां पर है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सारण,
(B) पटना,
(C) मगध,
(D) कोशी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) पटना
आपका अगला सवाल है ।
4. बिहार की राजकीय भाषा क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हिंदी व उर्दू,
(B) हिंदी व संस्कृत,
(C) संस्कृत व उर्दू,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) हिंदी व उर्दू
आपका अगला सवाल है। ।
5. बिहार का राजकीय वृक्ष क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नीम,
(B) पीपल,
(C) आम,
(D) बेल,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) पीपल
आपका अगला सवाल है ।
6. बिहार का राजकीय पशु क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भैंस,
(B) घोड़ा,
(C) गाय,
(D) बैल (गौर),
सही जवाब है - ऑप्शन (D) बैल (गौर)
आपका अगला सवाल है ।
7. बिहार का राजकीय पक्षी कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कोयल,
(B) हंस,
(C) गौरैया,
(D) कौआ,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) गौरैया
आपका अगला सवाल है ।
8. बिहार में सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पटना,
(B) दरभंगा,
(C) मधुबनी,
(D) बेगूसराय,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) पटना
आपका अगला सवाल है ।
9.बिहार का राजकीय पुष्प क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गुलाब,
(B) कमल,
(C) चमेली,
(D) गेंदा,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) गेंदा
आपका अगला सवाल है ।
10.बिहार में सबसे कम जनसंख्या वाला जिला है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मुंगेर,
(B) सीतामढ़ी,
(C) शेखपुरा,
(D) खगरिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) शेखपुरा
यह भी पढ़े - Science GK in Hindi 👈
आपका अगला सवाल है ।
11.बिहार में सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मुंगेर,
(B) सहरसा,
(C) मधेपुरा,
(D) औरंगाबाद,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मुंगेर
आपका अगला सवाल है ।
12. बिहार में सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पटना,
(B) शिवहर,
(C) समस्तीपुर,
(D) गोपालगंज,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) गोपालगंज
आपका अगला सवाल है ।
13. बिहार में सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रोहतास,
(B) दरभंगा,
(C) नवादा,
(D) पटना,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) रोहतास
आपका अगला सवाल है ।
14. बिहार में सबसे कम साक्षरता वाला जिला है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) समस्तीपुर,
(B) पूर्णिया,
(C) खगरिया,
(D) गया,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) पूर्णिया
आपका अगला सवाल है ।
15. बिहार में सर्वाधिक वर्षा वाला जिला कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मधुबनी,
(B) सहरसा,
(C) किशनगंज,
(D) मुज्जफरपुर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) किशनगंज
आपका अगला सवाल है
16. बिहार में सबसे कम वर्षा वाला जिला कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) औरंगाबाद,
(B) भोजपुर,
(C) बक्सर,
(D) अररिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) औरंगाबाद
आपका अगला सवाल है ।
17.बिहार में सबसे ज्यादा ठंडा वाला जिला है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कैमूर,
(B) गया,
(C) किशनगंज,
(D) मुजफ्फरपुर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) गया
आपका अगला सवाल है ।
18. बिहार में सबसे बड़ा नगर है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भागलपुर,
(B) मधुबनी,
(C) पटना,
(D) दरभंगा,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) पटना
आपका अगला सवाल है ।
19.मूल रूप से बिहार शब्द का क्या अर्थ है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) देवदूतों की भूमि,
(B) आर्य प्रदेश,
(C) बौद्ध मठ,
(D) हरियाली का प्रदेश,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) बौद्ध मठ
आपका अगला सवाल है ।
20. बिहार में नमक सत्याग्रह कब आरंभ हुआ ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 15 अप्रैल 1930,
(B) 6 फरवरी 1929,
(C) 6 फरवरी 1921,
(D) 15 अप्रैल 1934,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 15 अप्रैल 1930
आपका अगला सवाल है ।
21. बिहार का पृथक प्रांत के रूप में गठन की मांग प्रस्तुत की गई ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1936 ई.,
(B) 1911 ई.,
(C) 1906 ई.,
(D) 1892 ई.,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 1906 ई.
आपका अगला सवाल है ।
22. बिहार का मुगल साम्राज्य के रूप में गठन हुआ ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1580 ई.,
(B) 1600 ई.,
(C) 1540 ई.,
(D) 1510 ई.,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 1580 ई.
आपका अगला सवाल है ।
23. पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1916,
(B) 1921,
(C) 1915,
(D) 1918,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 1916
आपका अगला सवाल है ।
24.झारखंड बिहार से कब पृथक हुआ था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 15 नवंबर 2001,
(B) 15 नवंबर 2000,
(C) 23 नवंबर 2002,
(D) 23 नवंबर 2001,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 15 नवंबर 2000
आपका अगला सवाल है ।
25. बिहार और उड़ीसा का विभाजन हुआ ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1936 में,
(B) 1932 में,
(C) 1938 में,
(D) 1937 में,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 1936 में
आपका अगला सवाल है ।
26. बिहार सोशलिस्ट पार्टी के संस्थापक थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सुभाष चंद्र बोस,
(B) सत्य भक्त,
(C) जयप्रकाश नारायण,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) जयप्रकाश नारायण
आपका अगला सवाल है ।
27. बिहार के प्रमुख-समाचार पत्र 'बिहारी' के संपादक थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बाबूजी प्रसाद,
(B) बाबू माहेश्वर प्रसाद,
(C) बाबू गोपाल,
(D) बाबू रामप्रसाद,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) बाबू माहेश्वर प्रसाद
आपका अगला सवाल है ।
28. बिहार में किसान सभा की स्थापना किसके द्वारा की गई? आपका ऑप्शन है ।
(A) जय प्रकाश नारायण,
(B) स्वामी अग्निवेश,
(C) सहजानंद सरस्वती,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) सहजानंद सरस्वती
आपका अगला सवाल है ।
29. बिहार प्रांतीय किसान सभा का गठन कौन से सन् में होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अप्रैल 1922,
(B) जनवरी 1933,
(C) मार्च 1929,
(D) फरवरी 1931,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) मार्च 1929
आपका अगला सवाल है ।
30. बिहार में किस स्थान पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1922 का अधिवेशन हुआ ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पटना,
(B) गया,
(C) दरभंगा,
(D) हरिपुरा,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) गया
आपका अगला सवाल है ।
31. बिहार बंगाल से कब पृथक हुआ ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1813,
(B) 1912,
(C) 1911,
(D) 1814,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 1912
यह भी पढ़ें - Top 100+ GK Quiz in Hindi 👈
आपका अगला सवाल है ।
32. 1857 की क्रांति के बिहार के नेता थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कुंवर सिंह,
(B) मौलवी अब्दुल्लाह,
(C) तात्या टोपे,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) कुंवर सिंह
आपका अगला सवाल है ।
33. पटना को प्रांतीय राजधानी बनाया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) शेरशाह ने,
(B) हुमायूँ ने,
(C) इब्राहिम लोदी,
(D) इनमें से कोई,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) शेरशाह ने
आपका अगला सवाल है ।
34. बिहार में लोकप्रिय सुल्तान कौन थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बख़्तियार खिलजी,
(B) शेरशाह सूरी,
(C) इंब्राहिम लोदी,
(D) अलाउद्दीन खिलजी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) शेरशाह सूरी
आपका अगला सवाल है ।
35. नालंदा विश्वविद्यालय का वैभव किसके हाथों नष्ट हुआ ? आपका ऑप्शन है ।
(A) शेरशाह सूरी,
(B) इंब्राहिम लोदी,
(C) बख़्तियार खिलजी,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) बख़्तियार खिलजी
आपका अगला सवाल है ।
36. किस मुगल शासक ने सर्वप्रथम बिहार को अपने साम्राज्य में मिलाया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बाबर,
(B) अकबर,
(C) हुमायूं,
(D) जहाँगीर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) अकबर
आपका अगला सवाल है ।
37. किस काल में बिहार की राजनीतिक शक्ति , शैक्षिक व सांस्कृतिक गरिमा खंडित हुई ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मध्यकाल में,
(B) गुप्तकाल में,
(C) मौर्यकाल में,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मध्यकाल में
आपका अगला सवाल है ।
38. पाटलिपुत्र के संस्थापक थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अशोक,
(B) बिंबिसार,
(C) उदयन,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) उदयन
आपका अगला सवाल है ।
39. पाटलिपुत्र में स्तिथ चंद्रगुप्त का महल मुख्यतः बना हुआ था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मिट्टी का,
(B) लकड़ी का,
(C) ईंटो का,
(D) पत्थर का,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) लकड़ी का
आपका अगला सवाल है ।
40. पाटलिपुत्र में इनमें से किस शासक ने सर्वप्रथम अपनी राजधानी बनाई ? आपका ऑप्शन है ।
(A) उदयन,
(B) अशोक,
(C) कनिष्क,
(D) चन्द्रगुप्त मौर्य,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) चंद्रगुप्त मौर्य
आपका अगला सवाल है ।
41. बिहार में 1857 की क्रांति के नेता कुंवर सिंह का देहांत कब हुआ था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 9 मई 1858,
(B) 10 जून 1858,
(C) 12 मई 1858,
(D) 14 अप्रैल 1858,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 9 मई 1858
आपका अगला सवाल है ।
42. बिरसा मुंडा का कार्य-क्षेत्र कौन सा था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बलियां,
(B) अलीपुर,
(C) चंपारण,
(D) रांची,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) रांची
आपका अगला सवाल है ।
43. स्वामी सहजानंद का संबंध था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बिहार के किसान आंदोलन के साथ,
(B) बिहार के मजदूर आंदोलन के साथ,
(C) बिहार के जातिय आंदोलन के साथ,
(D) बिहार के जनजातीय आंदोलन के साथ,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) बिहार के किसान आंदोलन के साथ
आपका अगला सवाल है ।
44. चंद्रगुप्त मौर्य के गुरु थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कणाद,
(B) चाणक्य,
(C) वात्स्यायन,
(D) पराशर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) चाणक्य
आपका अगला सवाल है ।
45. इनमें से कौन बिहार में किसान आंदोलन के साथ जुड़े थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राजेंद्र प्रसाद,
(B) भगत सिंह,
(C) मोतीलाल नेहरू,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) राजेंद्र प्रसाद
आपका अगला सवाल है ।
46. कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की पहली बैठक हुई ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लाहौर में,
(B) दिल्ली में,
(C) पटना में,
(D) नासिक में,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) पटना में
आपका अगला सवाल है ।
47. श्री नरसिंह नारायण क्या थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) साम्यवादी,
(B) अन्तरराष्ट्रवादी,
(C) समाजवादी,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) समाजवादी
आपका अगला सवाल है ।
48. जयप्रकाश नारायण किस पार्टी से संबंधित थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) किसान सभा,
(B) कांग्रेस,
(C) समाजवादी,
(D) राष्ट्रवादी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) समाजवादी
आपका अगला सवाल है ।
49. रामचंद्र शर्मा किस गांव से थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) इंद्रपुर,
(B) अमराहा,
(C) गोगरी,
(D) पेमा,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) अमराहा
आपका अगला सवाल है ।
50. जगत नारायण लाल को किस जेल में भेजा गया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हजारीबाग जेल,
(B) भागलपुर जेल,
(C) बांकीपुर जेल,
(D) कैंप जेल,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) बांकीपुर जेल
यह भी पढ़ें - GK के रोचक सवाल जवाब हिंदी 👈
आपका पहला सवाल है ।
51. 'बिहार केसरी' से किसे संबोधित किया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जयप्रकाश नारायण को,
(B) कर्पुणी ठाकुर को,
(C) अनुग्रह नारायण सिंह को,
(D) डॉक्टर श्री कृष्ण जी को,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) डॉक्टर श्री कृष्ण जी को
आपका अगला सवाल है ।
52. किस देश की सीमा बिहार राज्य से जुड़ती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नेपाल,
(B) बांग्लादेश,
(C) चीन,
(D) भूटान,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) नेपाल
आपका अगला सवाल है ।
53. पुराने बिहार का कितना प्रतिशत जमीन लेकर झारखंड राज्य बना है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 51.00,
(B) 45.85,
(C) 38.40,
(D) 42.85,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 45.85
आपका अगला सवाल है ।
54. आम की वह प्रजाति जो केवल बिहार में ही उपजाई जाती है? आपका ऑप्शन है ।
(A) सफेदा,
(B) लंगड़ा,
(C) जर्दालू,
(D) दशहरी,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) सफेदा
आपका अगला सवाल है। ।
55. बिहार का शोक कौन सी नदी को कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) घाघरा,
(B) कोसी,
(C) सोन,
(D) अजय,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) कोसी
आपका अगला सवाल है ।
56. बिहार में बहने वाली नदियों में किसका उद्गम अमरकंटक में है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कोयल,
(B) नर्मदा,
(C) पुनपुन,
(D) सोन,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) सोन
आपका अगला सवाल है ।
57. संपूर्ण बिहार राज्य स्तिथ है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ताल क्षेत्र में,
(B) पठारी क्षेत्र में,
(C) मैदानी क्षेत्र में,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) मैदानी क्षेत्र में
आपका अगला सवाल है ।
58. बिहार में तेल शोधक कारखाना कहां पर है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बाढ़ में,
(B) आरा में,
(C) पटना में,
(D) बरौनी में,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) बरौनी में
आपका अगला सवाल है ।
59. बिहार की कौन सी नदी पर बहुउद्देशीय परियोजना का निर्माण कार्य किया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पुनपुन,
(B) गंगा,
(C) कोसी,
(D) फल्गु,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कोसी
आपका अगला सवाल है ।
60. किस फल के उत्पादन में बिहार देश में अग्रणी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बांस,
(B) चावल,
(C) मखान,
(D) गन्ना,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) मखान
आपका अगला सवाल है ।
61. बिहार में डालमिया नगर किसके लिए प्रसिद्ध है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चमड़ा,
(B) जूट,
(C) सीमेंट,
(D) रेशम,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) चमड़ा
आपका अगला सवाल है ।
62. बिहार में कोयले का अनुमानित भंडार है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1260 करोड़ टन,
(B) 50 करोड़ टन,
(C) 16 करोड़ टन,
(D) 305 करोड़ टन,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 16 करोड़ टन
आपका अगला सवाल है ।
63. पूर्वी मध्य रेलवे क्षेत्र का मुख्यालय कहां पर स्तिथ है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हाजीपुर,
(B) रायपुर,
(C) पटना,
(D) मुजफ्फरपुर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) हाजीपुर
आपका अगला सवाल है ।
64. बिहार में केला उत्पादन का प्रसिद्ध क्षेत्र है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भागलपुर,
(B) हाजीपुर,
(C) मुंगेर,
(D) मुजफ्फरपुर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) हाजीपुर
आपका अगला सवाल है ।
65. मखान की खेती के लिए देश का अग्रणी राज्य है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) उत्तरप्रदेश,
(B) छत्तीसगढ़,
(C) बिहार,
(D) केरल,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) बिहार
आपका अगला सवाल है
66. ककोलत जलप्रपात बिहार के किस जिले में स्तिथ है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नालंदा,
(B) नवादा,
(C) मुंगेर,
(D) पटना,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) नवादा
आपका अगला सवाल है ।
67. निम्नलिखित में से कौन सा शहर बिहार के सबसे पूर्वी भाग में स्तिथ है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पटना,
(B) कटिहारी,
(C) भागलपुर,
(D) पूर्णिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) कटिहारी
आपका अगला सवाल है ।
68. निम्नलिखित झीलों में से कौन सी बिहार में स्तिथ है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सुखना झील,
(B) सांभर झील,
(C) अनुपम झील,
(D) कामा झील,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) अनुपम झील
आपका अगला सवाल है ।
69 नालंदा विश्वविद्यालय किसके लिए विश्व प्रसिद्ध था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चिकित्सा विज्ञान,
(B) तर्कशास्त्र,
(C) बौद्ध धर्म दर्शन,
(D) रसायन विज्ञान,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) बौद्ध धर्म दर्शन
आपका अगला सवाल है ।
70. नालंदा विश्वविद्यालय के विनाश के कारण थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मुसलमान,
(B) मुगल,
(C) सिंथियंस,
(D) कुषाण,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मुसलमान
आपका अगला सवाल है ।
71. बिहार आने वाला पहला अंग्रेज यात्री था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जॉन मार्शल,
(B) पिंटर मुंडी,
(C) रॉल्फ फिच,
(D) बिशप हिबर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) रॉल्फ फिच
आपका अगला सवाल है ।
72. अंतिम मौर्य सम्राट कौन था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वृहद्रथ,
(B) नंदीवर्धन,
(C) जालौक,
(D) अवंती वर्मा,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) वृहद्रथ
आपका अगला सवाल है ।
73. गुप्त सम्राट जिसने हूणों को पराजित किया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) स्कंदगुप्त,
(B) रामगुप्त,
(C) समुंद्रगुप्त,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) स्कंदगुप्त
आपका अगला सवाल है ।
74. सम्राट अशोक के पिता थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बिम्बिसार,
(B) बिंदुसार,
(C) वृहद्रथ,
(D) चंद्रगुप्त,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) बिंदुसार
आपका अगला सवाल है ।
75. अशोक के शिलालेखों में प्रयुक्त भाषा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) प्राकृत,
(B) संस्कृत,
(C) पालि,
(D) हिंदी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) पालि
आपका अगला सवाल है ।
76. वह स्रोत जिसमें पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है, वह है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अर्थशास्त्र,
(B) दिव्यावदान,
(C) इंडिका,
(D) अशोक के शिलालेख,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) इंडिका
आपका अगला सवाल है ।
77. अजात शत्रु के वंश का नाम क्या था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गुप्त,
(B) मौर्य,
(C) नंद,
(D) हर्यंक,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) हर्यंक
आपका अगला सवाल है ।
78. अजातशत्रु किस राज्य को पराजित नहीं कर पाएं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कौशल,
(B) गुप्त,
(C) अवंति,
(D) वज्जित वैशाली,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) अवंति
आपका अगला सवाल है ।
79. ईसा पूर्व छठी सदी में विश्व की प्रथम गणतंत्रात्मक व्यवस्था कहां थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पाटलिपुत्र,
(B) स्पार्टा,
(C) वैशाली,
(D) एथेंस,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) वैशाली
आपका अगला सवाल है ।
80. निम्न नदियों में से सबसे अधिक नदीपथ परिवर्तन किया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गंडक नदी,
(B) कोसी नदी,
(C) सोन नदी,
(D) गंगा नदी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) कोसी नदी
आपका अगला सवाल है ।
81. किसके प्रयत्नों से बिहार प्रांतीय कांग्रेस का दूसरा अधिवेशन हुआ ? आपका ऑप्शन है ।
(A) श्री कृष्ण,
(B) श्री दीपनारायण सिंह,
(C) जी. के. गोखले,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) श्री दीपनारायण सिंह
आपका अगला सवाल है ।
82. निम्नलिखित में से बिहार के कौन से जिलों के कुछ भाग पश्चिम बंगाल को से दिए गए थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पूर्णिया और मानभूमि,
(B) भागलपुर और समस्तीपुर,
(C) जमशेदपुर,
(D) राजगीरी,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) पूर्णिया और मानभूमि
आपका अगला सवाल है ।
83. स्वतंत्रता पूर्व बिहार में बड़े जमींदारों की राजनीतिक शक्ति बचाने का माध्यम था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आर्थिक स्थिति को,
(B) राज्य संसाधन को,
(C) संस्कृति को,
(D) सामाजिक स्तिथि को,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) आर्थिक स्थिति को
आपका अगला सवाल है ।
84. बलदेव सहाय ने महाधिवक्ता के पद से त्यागपत्र कब दिया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1943,
(B) 1942,
(C) 1913,
(D) 1915,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 1942
आपका अगला सवाल है ।
85. कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की पहली बैठक पटना में कब हुई थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1939,
(B) 1937,
(C) 1934,
(D) 1921,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 1934
आपका अगला सवाल है ।
86. मुजफ्फरपुर में किंग्स फोर्ड की हत्या का प्रयास कब किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1907,
(B) 1911,
(C) 1908,
(D) 1909,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 1908
आपका अगला सवाल है ।
87. पटना कलम अथवा पटना शैली का अंतिम चित्रकार किसे माना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ईश्वरी प्रसाद को,
(B) नंदलाल बसु को,
(C) केदार शर्मा को,
(D) अवधेश कुमार सिन्हा को,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) ईश्वरी प्रसाद को
आपका अगला सवाल है ।
88. बिस्मिल्लाह खां संबंधित थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) संतूर वादन से,
(B) बांसुरी वादन से,
(C) तबला वादन से,
(D) शहनाई वादन से,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) शहनाई वादन से
आपका अगला सवाल है ।
89. गोपाल सिंह नेपाली ने निम्नलिखित में से किस पत्र पत्रिका का संपादन नहीं किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) द मुरली,
(B) हंस,
(C) प्रभात,
(D) सुधा,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) हंस
आपका अगला सवाल है ।
90. महाकवि विद्यापति किस युग के पति थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) प्राचीन काल के,
(B) प्रागैतिहासिक काल के,
(C) मध्यकाल के,
(D) आधुनिक काल के,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) मध्यकाल के
आपका अगला सवाल है ।
91. दिनकर जी अपनी किस रचना से राष्ट्रकवि के रूप में प्रतिष्ठित हुए ? आपका ऑप्शन है ।
(A) उर्वशी,
(B) रेणुका,
(C) हुंकार,
(D) धूप - छाव,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) रेणुका
आपका अगला सवाल है ।
92. डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद कहां के रहने वाले थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) केरल,
(B) उत्तरप्रदेश,
(C) बिहार,
(D) मध्यप्रदेश,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) मध्यप्रदेश
आपका अगला सवाल है ।
93. राजकुमार शुक्ला किस गांव के निवासी थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मुरली भरहवा,
(B) मुरली खेर के,
(C) मुरली भीत के,
(D) मुरलीधर के,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मुरली भरहवा
आपका अगला सवाल है ।
94. सच्चिदानंद सिन्हा किसके साथ जुड़े हुए थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सविनय अवज्ञा आंदोलन,
(B) भारत छोड़ो आंदोलन,
(C) उपर्युक्त दोनों,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) इनमें से कोई नहीं
आपका अगला सवाल है ।
95. कुंवर सिंह ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किस प्रांत से किया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बिहार,
(B) बंगाल,
(C) पंजाब,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) बिहार
आपका अगला सवाल है ।
96. कुंवर सिंह कहां के राजा थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) धीरपुर के,
(B) रामपुर के,
(C) जगदीशपुर के,
(D) हमीरपुर के,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) जगदीशपुर के
आपका अगला सवाल है ।
97. कुंवर सिंह के विरुद्ध आरा में अंग्रेजी फौज का नेतृत्व करने वाला पहला सेनानायक कौन था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लुगार्ड,
(B) कैप्टेन डनवर,
(C) मिलमैन,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) कैप्टेन डनवर
आपका अगला सवाल है ।
98. कुंवर सिंह के पिता का क्या नाम था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रामबख्स सिंह,
(B) उदयवंत सिंह,
(C) साहबजादा सिंह,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) साहबजादा सिंह
आपका अगला सवाल है ।
99. बिहार की प्रचलित कला है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मुगल,
(B) मधुबनी,
(C) अवधी,
(D) ये सभी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) मधुबनी
आपका अगला सवाल है ।
100. 'इन्कलाब जिंदाबाद' का नारा दिया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चंद्रशेखर आजाद,
(B) सुखदेव,
(C) भगत सिंह,
(D) राजगुरु,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) भगत सिंह
यह भी पढ़ें - Interesting GK Question
यदि आपको ये हमारा Bihar GK in Hindi में पसंद आया हो तो कॉमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर लिखें, हम ऐसे ही Bihar GK, Gk Questions, Gk Questions in Hindi, Interesting GK quiz, Interesting GK Questions, GK इत्यादि से संबंधित Questions और Answer लेकर आते रहते है। धन्यवाद !