जैसा की आप सभी को पता है , आज मैं आप सभी के लिए GK Questions in Hindi में लेकर आया हूं । जिसमें आप सभी को बेहतरीन सामान्य ज्ञान के प्रश्न देखने को मिलने वाले हैं। इसलिए मेरा आप सबसे निवेदन है कि आप इस GK Questions को अंत तक अवश्य पढ़े । ये जीके के प्रश्न और उत्तर हमेशा से ही सरकारी नौकरी वाली परीक्षाओं में पूछे जाते हैं और ये आपको आपकी परीक्षाओं में सफल होने में कारगर साबित होने वाले हैं । इसलिए आप सभी से निवेदन है कि इन GK Questions in Hindi को अंत तक अवश्य पढ़े । धन्यवाद !
GK Questions In Hindi |
GK Questions in Hindi - सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
(कुछ सवालों की झलक)
- ईस्ट इंडिया कंपनी को और एक कौन से नाम से जाना जाता था ?
- 'खजुराहो' के स्मारक कहां पाए जाते हैं ?
- नई दिल्ली में स्थित जंतर मंतर किसके द्वारा बनवाया गया ?
- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन किस वर्ष में किया गया था ?
- पंचतंत्र दंतकथाएं किसके द्वारा रचित मानी जाती हैं ?
- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे ?
- 'ऐसे जिए जैसे की ये आखरी दिन है; ऐसे सीखो की आप हमेशा जीवित रहेंगे ।' यह शब्द किसके द्वारा कहे गए हैं ?
- नालंदा विश्वविद्यालय के पुनरुत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका किसने निभाई थी ?
- शिमला समझौता 1972 पर किनके द्वारा हस्ताक्षर किए गए थें ?
- अंतिम मुगल सम्राट कौन था ?
सामान्य ज्ञान के प्रश्न - GK Questions in Hindi
आपका पहला सवाल है ।
1. जलियांवाला बाग नरसंहार कब घटित हुआ था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1930,
(B) 1919,
(C) 1936,
(D) 1921,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 1919
आपका अगला सवाल है ।
2. कितने कहा "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा" ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सुभाष चंद्र बोस,
(B) चंद्रशेखर आजाद,
(C) जवाहर लाल नेहरू,
(D) महात्मा गांधी,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) सुभाष चंद्र बोस
आपका अगला सवाल है ।
3. कोणार्क मंदिर का निर्माण किसने करवाया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) विष्णु गोपाल,
(B) नरसिंह देव प्रथम,
(C) राजा कुलोशुंगा,
(D) महिपाल,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) नरसिंह देव प्रथम
आपका अगला सवाल है ।
4. निम्नलिखित में से कौन-सा एक किसी मृत्यु व्यक्ति का स्मारक नहीं है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चारमीनार,
(B) बीबी का मकबरा,
(C) ताजमहल,
(D) इतमाल उद दौला,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) चारमीनार
आपका अगला सवाल है। ।
5. सम्राट अशोक किसके उत्तराधिकारी थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) दशरथ,
(B) बिन्दुसार,
(C) चंद्रगुप्त मौर्य,
(D) सुशीम,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) बिन्दुसार
आपका अगला सवाल है ।
6. महाराणा प्रताप के घोड़े का नाम क्या था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बादल,
(B) घोड़ा,
(C) हयग्रीव,
(D) चेतक,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) चेतक
आपका अगला सवाल है ।
7. रोलेक्स्ट एक्ट को कब पारित किया गया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1935,
(B) 1921,
(C) 1919,
(D) 1930,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 1919
आपका अगला सवाल है ।
8. अरुणा आसफ अली को कहां भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ध्वज फहराने के लिए याद किया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान,
(B) असहयोग आंदोलन के दौरान,
(C) सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान,
(D) स्वराज आंदोलन के दौरान,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान
आपका अगला सवाल है ।
9.वास्को-डिगामा भारत कब आया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1571,
(B) 1412,
(C) 1419,
(D) 1498,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 1498
आपका अगला सवाल है ।
10.बौद्ध गुफाओं के लिए प्रसिद्ध कार्ले किस राज्य में स्तिथ है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मध्यप्रदेश,
(B) उत्तराखंड,
(C) महाराष्ट्र,
(D) मध्यप्रदेश,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) महाराष्ट्र
यह भी पढ़ें - Lucent GK and Lucent PDF 👈
आपका अगला सवाल है ।
11.भारत की आजादी के लड़ाई के दौरान 'करो या मरो' (Do or Die) का नारा किसने दिया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) महात्मा गांधी,
(B) नेताजी सुभाष चंद्र बोस,
(C) वीर सावरकर,
(D) सुब्रमण्य भारती,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) महात्मा गांधी
आपका अगला सवाल है ।
12. स्वतंत्र भारत के पहले गवर्नर जनरल कौन थे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राजाजी,
(B) राजेंद्र प्रसाद,
(C) लॉर्ड वेवेल,
(D) लार्ड माउंटबेटन,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) लार्ड माउंटबेटन
आपका अगला सवाल है ।
13. गौतम बुद्ध को ज्ञान कहां प्राप्त हुआ था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बोध गया,
(B) अमरनाथ,
(C) लुम्बिनी,
(D) कुशीनगर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) बोध गया
आपका अगला सवाल है ।
14. चाणक्य का एक अन्य नाम क्या था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रामगुप्त,
(B) विष्णु गुप्त,
(C) देववर्मण,
(D) वृजेश्वर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) विष्णु गुप्त
आपका अगला सवाल है ।
15. ब्रम्ह समाज के संस्थापक कौन थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) दयानंद सरस्वती,
(B) महात्मा गांधी,
(C) राजा राममोहन राय,
(D) लोकमान्य तिलक,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) राजा राममोहन राय
आपका अगला सवाल है
16. अजंता और एलोरा की गुफाएं कहां पर स्तिथ हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) महाराष्ट्र,
(B) मध्यप्रदेश,
(C) मणिपुर,
(D) उत्तरप्रदेश,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) महाराष्ट्र
आपका अगला सवाल है ।
17.रविंद्रनाथ टैगोर को किस वर्ष में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1911,
(B) 1913,
(C) 1920,
(D) 1937,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 1913
आपका अगला सवाल है ।
18. सुभाष चंद्र बोस के पिताजी का क्या नाम था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जगदीश चंद्र बोस,
(B) एस एन बोस,
(C) जानकी नाथ बोस,
(D) सतेंद्र नाथ बोस,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) जानकी नाथ बोस
आपका अगला सवाल है ।
19.अंतिम मुगल सम्राट कौन था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अकबर,
(B) बाबर,
(C) बहादुर शाह,
(D) जहांगीर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) बहादुर शाह
आपका अगला सवाल है ।
20. दीन-ए-इलाही किसके द्वारा प्रचारित किया गया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अकबर,
(B) बहादुर शाह,
(C) हुमायूं,
(D) बाबर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अकबर
आपका अगला सवाल है ।
21. सीमांत गांधी किसे कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बाल गंगाधर तिलक,
(B) महात्मा गांधी,
(C) खान अब्दुल गफ्फार खान,
(D) मुहम्मद अली जिन्ना,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) खान अब्दुल गफ्फार खान
आपका अगला सवाल है ।
22. भारत का राष्ट्रीय गीत किसने लिखा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बंकिमचंद्र चटर्जी,
(B) रविंद्र नाथ टैगोर,
(C) चित्रगुप्त,
(D) मोहम्मद इकबाल,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) बंकिमचंद्र चटर्जी
आपका अगला सवाल है ।
23. किस क्रांतिकारी ने खुद से मौत को गले लगाया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चंद्रशेखर आजाद,
(B) भगत सिंह,
(C) रामबिहारी बोस,
(D) खुदीराम बोस,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) चंद्रशेखर आजाद
आपका अगला सवाल है ।
24.किस भारतीय राजा ने पूर्व एशिया के कुछ हिस्सों को जीतने के लिए नौसैनिक शक्ति का इस्तेमाल किया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) शिवाजी,
(B) राजेंद्र चोल,
(C) अकबर,
(D) कृष्ण देव राज,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) राजेंद्र चोल
आपका अगला सवाल है ।
25. भीमबेटका की गुफाएं कितने साल पुरानी मानी जाती हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 30000 साल,
(B) 1000 साल,
(C) 5000 साल,
(D) 300 साल,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 30000 साल
आपका अगला सवाल है ।
26. यूनेस्को (UNESCO) का वैश्विक विरासत स्थल , विक्टोरिया मेमोरियल हॉल किस भारतीय शहर में स्तिथ है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) दिल्ली,
(B) चेन्नई,
(C) कोलकाता,
(D) मुंबई,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कोलकाता
आपका अगला सवाल है ।
27. स्वतंत्रता पूर्व भारत में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थीं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मैडम कामा,
(B) एनी बेसेंट,
(C) सरोजनी नायडू,
(D) विजयलक्ष्मी पंडित,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) एनी बेसेंट
आपका अगला सवाल है ।
28. मध्यप्रदेश में स्तिथ वैश्विक विरासत स्थल भीमबेटका प्रसिद्ध है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वनों के लिए,
(B) झरनों के लिए,
(C) पाषाण आश्रय के लिए,
(D) पर्वत श्रृंखलाओं के लिए,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) पाषाण आश्रय के लिए
आपका अगला सवाल है ।
29. 'बिस्मार्क ऑफ इंडिया' किसे कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सरोजनी नायडू,
(B) लोकमान्य तिलक,
(C) वल्लभ भाई पटेल,
(D) जवाहर लाल नेहरु,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) वल्लभ भाई पटेल
आपका अगला सवाल है ।
30. महात्मा गांधी द्वारा 'भारत छोड़ो आंदोलन' किस वर्ष शुरू किया गया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1939,
(B) 1942,
(C) 1943,
(D) 1941,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 1942
यह भी पढ़ें - Computer GK in Hindi 👈
आपका अगला सवाल है ।
31. शिमला समझौता 1972 पर किनके द्वारा हस्ताक्षर किए गए थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) इंदिरा गांधी एवम् बेनजीर भुट्टो द्वारा,
(B) इंदिरा गांधी एवम् जेड. ए.भुट्टो द्वारा,
(C) भारत एवम् पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों द्वारा,
(D) अटल बिहारी बाजपेयी एवम् परवेज मुसर्र्फ द्वारा,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) इंदिरा गांधी एवम् जेड. ए.भुट्टो द्वारा
आपका अगला सवाल है ।
32. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान , समाचार पत्र 'यंग इंडिया' किसके द्वारा प्रकाशित किया गया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) महात्मा गांधी,
(B) सुभाष चंद्र बोस,
(C) बी. आर.अंबेडकर,
(D) मोहम्मद अली जिन्ना,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) महात्मा गांधी
आपका अगला सवाल है ।
33. भारत में पश्चिमी शिक्षा एवं अंग्रेजी भाषा शुरू करने के वकालत किसने की थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राजाराम मोहन राय,
(B) दादा भाई नौरोजी,
(C) गोपाल कृष्ण गोखले,
(D) बाल गंगाधर तिलक,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) राजाराम मोहन राय
आपका अगला सवाल है ।
34. स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह जी को किस वर्ष में फांसी दी गई ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1935,
(B) 1931,
(C) 1929,
(D) 1934,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 1931
आपका अगला सवाल है ।
35. स्वतंत्र भारत में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थीं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अंबिका सोनी,
(B) सोनियां गांधी,
(C) इंदिरा गांधी,
(D) सरोजनी नायडू,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) इंदिरा गांधी
आपका अगला सवाल है ।
36. भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम रेखा को नियंत्रण रेखा (LOC) में कब परिवर्तित किया गया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1950,
(B) 1972,
(C) 1960,
(D) 1955,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 1972
आपका अगला सवाल है ।
37. श्रवणबेलगोला कहां पर स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कर्नाटक,
(B) केरल,
(C) ओडिसा,
(D) तमिलनाडु,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) कर्नाटक
आपका अगला सवाल है ।
38. निम्नलिखित में से कौन से स्थान को अद्वितीय प्राकृतिक पर्यावरण होने की वजह से यूनेस्को द्वारा 1985 में वैश्विक विरासत स्थल घोषित किया गया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चंपानेर-पावागढ़ पुरातत्व पार्क, गुजरात,
(B) एलिफेंटा की गुफाएं, महाराष्ट्र,
(C) मानस वन्य जीव अभयारण्य, असम,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) मानस वन्य जीव अभयारण्य, असम
आपका अगला सवाल है ।
39. नालंदा विश्वविद्यालय के पुनरुत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका किसने निभाई थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नीतीश कुमार,
(B) अमर्त्य सेन,
(C) नरेंद्र मोदी,
(D) गोपाल सभरवाल,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) अमर्त्य सेन
आपका अगला सवाल है ।
40. 1905 में बंगाल के विभाजन का आदेश किसके द्वारा दिया गया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लॉर्ड माउंटबेन,
(B) लॉर्ड लिनलिथगो,
(C) लॉर्ड मैकाले,
(D) लॉर्ड कर्जन,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) लॉर्ड कर्जन
आपका अगला सवाल है ।
41. महात्मा गांधी कौन से व्यक्ति को अपना राजनीतिक गुरु या उपदेशक मानते थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गोपाल कृष्ण गोखले,
(B) मोती लाल नेहरू,
(C) रविंद्रनाथ टैगोर,
(D) दादा भाई नौरोजी,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) गोपाल कृष्ण गोखले
आपका अगला सवाल है ।
42. निम्नलिखित में से कौन सा एक इस समूह से संबंधित नहीं है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आगरा फोर्ट,
(B) बुलंद दरवाजा,
(C) जोधाबाई का महल,
(D) गेटवे ऑफ़ इंडिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) गेटवे ऑफ़ इंडिया
आपका अगला सवाल है ।
43. महाभारत में उल्लेखित 'कुरुक्षेत्र' नामक प्रसिद्ध युद्ध क्षेत्र ........के निकट स्तिथ है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अंबाला शहर,
(B) मेरठ,
(C) रावलपिंडी,
(D) नई दिल्ली,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अंबाला शहर
आपका अगला सवाल है ।
44. हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सुभाष चंद्र बोस,
(B) भगत सिंह,
(C) जयप्रकाश नारायण,
(D) विनायक दामोदर सावरकर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) भगत सिंह
आपका अगला सवाल है ।
45. बिपिन चंद्र पाल सहित तीन लोकप्रिय स्वतंत्रता सेनानी लाल बाल पाल के रूप में जाने जाते थें । उनमें से अन्य दो कौन थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बाल गंगाधर तिलक और लाला लाजपत राय,
(B) सुभाष चंद्र बोस और बाल गंगाधर तिलक,
(C) लाला लाजपत राय और भगत सिंह,
(D) रामप्रसाद बिस्मिल और भीकाजी कामा,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) बाल गंगाधर तिलक और लाला लाजपत राय
आपका अगला सवाल है ।
46. दास वंश की स्थापना किसके द्वारा की गई ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रजिया सुलतान,
(B) मुहम्मद गौरी,
(C) कुतुबुद्दीन ऐबक,
(D) महमूद गजनवी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कुतुबुद्दीन ऐबक
आपका अगला सवाल है ।
47. ब्रिहदीसवारा मंदिर किस प्रकार की सामग्री से बनाया गया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) साबुन बनाने के पत्थर,
(B) बलुआ पत्थर,
(C) ग्रेनाइट,
(D) संगमरमर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) ग्रेनाइट
आपका अगला सवाल है ।
48. 'ऐसे जिए जैसे की ये आखरी दिन है; ऐसे सीखो की आप हमेशा जीवित रहेंगे ।' यह शब्द किसके द्वारा कहे गए हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चाणक्य,
(B) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम,
(C) महात्मा गांधी,
(D) पंडित जवाहर लाल नेहरू,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) महात्मा गांधी
आपका अगला सवाल है ।
49. पंच-सिद्धान्तिका, वृहत्संहिता और सांख्य सिद्धांत के लेखक कौन हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भास्कराचार्य,
(B) वराहमिहिर,
(C) ब्रम्हगुप्त,
(D) आर्यभट्ट,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) वराहमिहिर
आपका अगला सवाल है ।
50. स्वतंत्रता से पूर्व निम्नलिखित में से कौन सी एक फ्रांसिसी कॉलोनी नही थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गोवा,
(B) सूरत,
(C) पटना,
(D) पंडुचेरी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) पटना
GK Questions - GK Questions In Hindi |
आपका पहला सवाल है ।
51. महान सम्राट अशोक कौन से वंश के थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मुगल वंश,
(B) चोल वंश,
(C) गुप्त वंश,
(D) मौर्य वंश,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) मौर्य वंश
आपका अगला सवाल है ।
52. निम्नलिखित मस्जिदों में से किसका निर्माण मुगल सम्राट शाहजहां द्वारा किया गया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जामा मस्जिद, दिल्ली,
(B) बादशाही मस्जिद, लाहौर,
(C) काबुली बाग मस्जिद, हरियाणा,
(D) किला-ए-कुहना मस्जिद, दिल्ली,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) जामा मस्जिद, दिल्ली
आपका अगला सवाल है ।
53. जलियांवाला बाग हत्याकांड का आदेश किसने दिया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) माइकल ओ' डायर,
(B) कर्नल रेजीनाल्ड डायर,
(C) एच. एन. आस्कुईथ,
(D) विंस्टन चर्चिल,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) कर्नल रेजीनाल्ड डायर
आपका अगला सवाल है ।
54. भारत के राष्ट्रगान के रचयिता कौन है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रविंद्रनाथ टैगोर,
(B) पिंगली वेंकय्या,
(C) बंकिमचंद्र चटर्जी,
(D) पिंडीमारी वेंकट सुब्बा राव,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) रविंद्रनाथ टैगोर
आपका अगला सवाल है। ।
55. किस तारीख को सविनय अवज्ञा आंदोलन प्रारंभ किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 13 मार्च 1931,
(B) 12 मार्च 1930,
(C) 21 मार्च 1930,
(D) 21 मई 1931,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 12 मार्च 1930
आपका अगला सवाल है ।
56. 1928 में गठित 'इंडिपेंडेंस फॉर इंडिया लीग' के अध्यक्ष कौन थे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जवाहर लाल नेहरू,
(B) राम बिहारी बोस,
(C) सुभाष चंद्र बोस,
(D) श्री निवास आयंगर,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) श्री निवास आयंगर
आपका अगला सवाल है ।
57. बंगाल सती विलियम 1829 भारत के किस गवर्नर जनरल द्वारा लाया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सर हेनरी हॉर्डिंग,
(B) एडवर्ड लॉ,
(C) लॉर्ड विलियम बैंटिक,
(D) विलियम बटरवॉर्थ बेले,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) लॉर्ड विलियम बैंटिक
आपका अगला सवाल है ।
58. प्लेग उन्मूलन की याद में मुहम्मद कुली कुतुब शाह द्वारा निर्मित स्मारक निम्नलिखित में से कौन सा मीनार है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अलाई मीनार,
(B) कुतुबमीनार,
(C) फतेह बुर्ज,
(D) चारमीनार,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) चारमीनार
आपका अगला सवाल है ।
59. मुगल साम्राज्य की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) शाहजहां,
(B) अकबर,
(C) बाबर,
(D) हुमायूं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) बाबर
आपका अगला सवाल है ।
60. किंग जार्ज पंचम तथा क्वीन मैरी की यात्रा की याद में सन् 1911 में भारत का कौन सा लोकप्रिय पर्यटन स्थल बनाया गया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) विक्टोरिया टर्मिनस,
(B) प्रिंस ऑफ वेल्स म्यूजियम,
(C) गेटवे ऑफ इंडिया,
(D) इंडिया गेट,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) गेटवे ऑफ इंडिया
यह भी पढ़ें - रोचक GK हिंदी 👈
आपका अगला सवाल है ।
61. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) व्योमेश चंद्र बनर्जी,
(B) दादा भाई नौरोजी,
(C) एलन,
(D) बाल गंगाधर तिलक,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) व्योमेश चंद्र बनर्जी
आपका अगला सवाल है ।
62. यूनेस्को वैश्विक विरासत स्थल, खजुराहो कहां पर स्तिथ है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) उत्तर प्रदेश,
(B) उत्तराखंड,
(C) मध्य प्रदेश,
(D) छत्तीसगढ़,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) मध्य प्रदेश
आपका अगला सवाल है ।
63. 1337 से 1453 तक सौ वर्षो से भी अधिक समय तक किनके बीच युद्ध चलता रहा था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) इंग्लैंड और फ्रांस,
(B) फ्रांस और स्पेन,
(C) जर्मनी और इटली,
(D) जर्मनी और फ्रांस,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) इंग्लैंड और फ्रांस
आपका अगला सवाल है ।
64. भारत का राष्ट्रीय आदर्श वाक्य सत्यमेव, जयते अर्थात "सत्य की हमेशा विजय होती है" किस प्राचीन भारतीय शास्त्र से उद्धत एक तंत्र है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भगवद गीता,
(B) मुण्डकोपनिषद,
(C) ऋग्वेद,
(D) मत्स्य पुराण,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) मुण्डकोपनिषद
आपका अगला सवाल है ।
65. नोबेल पुरस्कार से सम्मानित हुए पहले भारतीय कौन थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) महात्मा गांधी,
(B) सी. वी. रमन,
(C) रविंद्रनाथ टैगोर,
(D) मदर टेरेस,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) रविंद्रनाथ टैगोर
आपका अगला सवाल है
66. किस त्यौहार के दिन जलियांवाला बाग हत्याकांड हुआ था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गुरु नानक जयंती,
(B) बैशाखी,
(C) दीपावली,
(D) होली,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) बैशाखी
आपका अगला सवाल है ।
67. मौर्य वंश का अंतिम सम्राट कौन था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चंद्रगुप्त,
(B) वृहद्रथ,
(C) अशोक,
(D) शतधनवान,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) वृहद्रथ
आपका अगला सवाल है ।
68. पंचतंत्र दंतकथाएं किसके द्वारा रचित मानी जाती हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राजा सुदर्शन,
(B) तेनाली रामन,
(C) विष्णु शर्मा,
(D) मूल्ला नसरुद्दीन,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) विष्णु शर्मा
आपका अगला सवाल है ।
69 चिपको आंदोलन कहां पर शुरू हुआ था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) असम,
(B) अरूणांचल प्रदेश,
(C) राजस्थान,
(D) मिज़ोरम,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) राजस्थान
आपका अगला सवाल है ।
70. किस समकालीन चित्रकार ने महात्मा गांधी पर चित्रों की एक श्रृंखला बनाई थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अतुल डोलिया,
(B) अमृता शेरगिल,
(C) राम किंकर,
(D) एम.एफ. हुसैन,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अतुल डोलिया
आपका अगला सवाल है ।
71. 1999 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कौन थें जिन्हे जनरल परवेज मुशर्रफ के नेतृत्व में एक सैन्य तख्तापलट से परास्त किया गया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जुल्फिकार अली भुट्टो,
(B) जिया उल हक,
(C) नवाज शरीफ,
(D) यूसुफ रजा गिलानी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) नवाज शरीफ
आपका अगला सवाल है ।
72. 'अढ़ाई दिन का झोपड़ा' मस्जिद कहां स्तिथ है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अजमेर,
(B) अहमदाबाद,
(C) माउंट आबू,
(D) आगरा
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अजमेर
आपका अगला सवाल है ।
73. पुर्तगाली व्यापारी गोवा की भूमि पर पहली बार किस सदी में आए थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 16 वीं,
(B) 14 वीं,
(C) 17 वीं,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 16 वीं
आपका अगला सवाल है ।
74. 15 अगस्त 1947 में भारत को मिली आजादी के वक्त समय क्या था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सुबह,
(B) आधी रात,
(C) मध्य शाम,
(D) दोपहर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) आधी रात
आपका अगला सवाल है ।
75. फतेहपुर सीकरी का निर्माण किसने किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हुमायूं,
(B) जहांगीर,
(C) अकबर,
(D) शाहजहां,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) अकबर
आपका अगला सवाल है ।
76. कार्ले की बौद्ध गुफाएं किस राज्य में स्तिथ हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) उत्तर प्रदेश,
(B) उत्तरांचल,
(C) महाराष्ट्र,
(D) हिमांचल प्रदेश,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) महाराष्ट्र
आपका अगला सवाल है ।
77. निम्नलिखित में से कौन सा एक बुद्ध की शिक्षाओं का संग्रह है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पुराण,
(B) अगामा,
(C) ब्राम्हण,
(D) त्रिपिटक,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) त्रिपिटक
आपका अगला सवाल है ।
78. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन किस वर्ष में किया गया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1880,
(B) 1872,
(C) 1885,
(D) 1857,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 1885
आपका अगला सवाल है ।
79. इंडियन नेशनल आर्मी की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राम बिहारी बोस,
(B) भगत सिंह,
(C) सुभाष चंद्र बोस,
(D) शरत चंद्र बोस,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) सुभाष चंद्र बोस
आपका अगला सवाल है ।
80. जुलाई 1905 में , बंगाल के विभाजन का आदेश किसने दिया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लॉर्ड इरविन,
(B) लॉर्ड कर्जन,
(C) वॉरेन हेस्टिंग्स,
(D) विस्काऊंट माउंटबेटन,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) लॉर्ड कर्जन
आपका अगला सवाल है ।
81. कन्फ्यू शियस (Confucius) कौन था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कोरियाई सामंत,
(B) एक चीनी दार्शनिक,
(C) तिब्बत का एक प्रधान रसोइया,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) एक चीनी दार्शनिक
आपका अगला सवाल है ।
82. भारत के गवर्नल जनरल के रूप में विस्काउंट लुईस माउंटबेटन की जगह किसने ली थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सी.राजगोपालाचारी,
(B) डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद,
(C) पंडित जवाहर लाल नेहरू,
(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) सी.राजगोपालाचारी
आपका अगला सवाल है ।
83. प्लासी की लड़ाई किस नदी के तट पर हुई थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भागीरथी,
(B) व्यास,
(C) ब्रम्हपुत्र,
(D) भद्रा,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) भागीरथी
आपका अगला सवाल है ।
84. किस मुगल शासक ने ताजमहल बनवाया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हुमायूं,
(B) शाहजहां,
(C) अकबर,
(D) जहाँगीर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) शाहजहां
आपका अगला सवाल है ।
85. नई दिल्ली में स्थित जंतर मंतर किसके द्वारा बनवाया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मुहम्मद शाह,
(B) बहादुर शाह,
(C) महाराजा जयसिंह द्वितीय,
(D) महाराजा विशन सिंह,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) महाराजा जयसिंह द्वितीय
आपका अगला सवाल है ।
86. भारत के राष्ट्रीय प्रतिज्ञा के रचयिता कौन है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पिंगली वेंकय्या,
(B) बंकिमचंद्र चटर्जी,
(C) पीड़ीमारी वेंकट सुब्बा राव,
(D) रविंद्रनाथ टैगोर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) पीड़ीमारी वेंकट सुब्बा राव
आपका अगला सवाल है ।
87. 1885 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) एलन ऑक्टावियन ह्यूम,
(B) जार्ज यूल,
(C) मौलाना अब्दुल कलाम आजाद,
(D) वोमेश चंद्र बनर्जी,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) एलन ऑक्टावियन ह्यूम
आपका अगला सवाल है ।
88. दादाभाई नौरोजी को गणित और भौतिकीय प्रोफेसर के रूप में कहां नियुक्त किया गया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई,
(B) प्रेसीडेंसी कॉलेज, कोलकाता,
(C) प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई,
(D) एल्फिंस्टन कॉलेज, मुंबई,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) एल्फिंस्टन कॉलेज, मुंबई
आपका अगला सवाल है ।
89. 1971 से पहले भारत-पाकिस्तान का युद्ध कब हुआ था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1952,
(B) 1965,
(C) 1969,
(D) 1941,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 1965
आपका अगला सवाल है ।
90. वास्कोडिगामा भारत में पहली बार समुद्र के रास्ते कहां उतरा था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अलीगाग, महाराष्ट्र,
(B) मांडवी, गुजरता,
(C) कालीकट (कोझीकोड), केरल,
(D) मीरामार, गोवा,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कालीकट (कोझीकोड), केरल
आपका अगला सवाल है ।
91. सिंधु घाटी सभ्यता की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता क्या थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) प्रशासनिक प्रणाली,
(B) ईंट के बने भवन,
(C) स्थानीय परिवहन प्रणाली,
(D) वस्तु विनिमय प्रणाली,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) ईंट के बने भवन
आपका अगला सवाल है ।
92. स्वराज पार्टी के संस्थापक कौन थे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लाला लाजपत राय,
(B) महात्मा गांधी,
(C) सी. राजगोपालाचारी,
(D) मोतीलाल नेहरू,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) मोतीलाल नेहरू
आपका अगला सवाल है ।
93. 'खजुराहो' के स्मारक कहां पाए जाते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मध्यप्रदेश,
(B) उत्तरप्रदेश,
(C) बिहार,
(D) गुजरात,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मध्यप्रदेश
आपका अगला सवाल है ।
94. किस भारत पाक युद्ध के बाद ताशकंद की घोषणा हुई थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1971,
(B) 1947,
(C) 1977,
(D) 1965,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 1965
आपका अगला सवाल है ।
95. भारत में........ ब्रिटिश साम्राज्य के प्रत्यक्ष शासन के अधीन आ गया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1858,
(B) 1857,
(C) 1856,
(D) 1855,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 1858
आपका अगला सवाल है ।
96. किस व्यक्ति को बादशाह खान के नाम से जाना जाता था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अब्दुल कलाम आजाद,
(B) अबुल कलाम आज़ाद,
(C) खान अब्दुलगफ्फार खान,
(D) मोहम्मद अली जिन्ना,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) खान अब्दुलगफ्फार खान
आपका अगला सवाल है ।
97. दिल्ली में संसद भवन का निर्माण किस अवधि के दौरान किया गया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1901-1909,
(B) 1921-1927,
(C) 1931-1935,
(D) 1995-1900,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 1921-1927
आपका अगला सवाल है ।
98. दिल्ली में जंतर मंतर का ऐतिहासिक दृष्टि से क्या महत्व है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भूख हड़ताल,
(B) जनसभा,
(C) खगोलीय वेधशाला,
(D) प्राचीन मूर्तियां,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) खगोलीय वेधशाला
आपका अगला सवाल है ।
99. भारत में ब्रिटिश शासन का अंत कब हुआ था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1946,
(B) 1947,
(C) 1945,
(D) 1948,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 1947
आपका अगला सवाल है ।
100. ब्रिटिश सरकार भारत को कब स्वतंत्रता देने के लिए सहमत हुई थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1947,
(B) 1945,
(C) 1946,
(D) 1944,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 1946
यह भी पढ़ें - Best Hindi Gk Questions 👈
101. भारत में ब्लू सिटी के नाम से किसे जाना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) उदयपुर,
(B) अलवर,
(C) जोधपुर,
(D) बीकानेर
सही जवाब है - ऑप्शन (C) जोधपुर
101. महाराणा प्रताप बुलबुल किसे कहते थे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अपने तलवार को,
(B) अपने पत्नी को,
(C) अपने घोड़े को,
(D) अपने मुकुट को,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) अपने घोड़े को
102.कौन सा जानवर दूध और अंडे दोनों देता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जिराफ,
(B) खरगोश,
(C) चूहा,
(D) प्लैटिपस,
सही जवाब है – ऑप्शन (D) प्लैटिपस
103. विश्व धरोहर स्थलों के संबंध में विषम का पता लगाइए ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ताजमहल,
(B) सूर्यमंदिर,
(C) छत्रपति शिवाजी टर्मिनल,
(D) राष्ट्रपति भवन,
सही जवाब है – ऑप्शन (D) राष्ट्रपति भवन
104. 1929 के सविनय अवज्ञा आंदोलन का क्या उद्देश्य था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चौरी चौरा की घटना का विरोध,
(B) ब्रिटिश सरकार के आदेशों की आंशिक अवज्ञा,
(C) ब्रिटिश सरकार के आदेशों की संपूर्ण अवज्ञा,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है – ऑप्शन (C) ब्रिटिश सरकार के आदेशों की संपूर्ण अवज्ञा
105. ईस्ट इंडिया कंपनी को और एक कौन से नाम से जाना जाता था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जॉन कंपनी,
(B) लॉर्ड कंपनी,
(C) लॉरेंस कंपनी,
(D) विलियम कंपनी,
सही जवाब है – ऑप्शन (A) जॉन कंपनी
Note - हमें आशा है की आप सभी को ये हमारा GK Questions in Hindi (GK Questions) पसंद आया होगा । आप सभी से अनुरोध है कि आप लोग अपनी राय कॉमेंट बॉक्स में जरूर लिखें ताकि हम आप सभी से अच्छे से जुड़ सकें और आप सभी के लिए अच्छे से GK Questions ला सकें । धन्यवाद !