नमस्कार दोस्तों ! आज मैं आप सभी के समक्ष Rajasthan GK से संबंधित कुछ महत्त्वपूर्ण GK Questions in Hindi में लेकर आया हूं , जो कि अधिकांशतः राजस्थान में होने वाली परीक्षाओं में पूछे जाते हैं । Rajasthan GK Question in Hindi राजस्थान के RJ State Exams, RJ Government Job, RJ Rajsthan Police Constable, Rajasthan State Exams, RJ Police SI और बहुत से अन्य परीक्षाओं में पूछे जाते हैं । यह GK Questions आपको इन सारी परीक्षाओं में बहुत ही लाभकारी साबित होने वाले हैं , इसलिए इन Questions को अंत तक जरूर पढ़े और याद करें, ताकि आने वाली परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन कर सकें । धन्यवाद !
Rajasthan GK Question in Hindi |
Rajasthan GK || Rajasthan GK Questions in Hindi
कुछ सवालों के झलक
- 'फकीरों का तकिया' इमारत कहां स्थित है ?
- वह कौन सा किला है जिसमें एक जैसे महल है ?
- पाबूजी की फड़ में भोपा द्वारा प्रयोग किया जाने वाला लोकवाद्य है ?
- जहां दादू ने अपना अंतिम समय बिताया था, उस स्थान का नाम बताइए ?
- किस प्रथा के अनुसार पत्नी अपने पति को छोड़कर किसी अन्य पुरुष के साथ रह सकती है ?
- फाइरे-फाइरे किस जनजाति का रणघोष है ?
- संविधान निर्मात्री सभा में बीकानेर के प्रतिनिधि थे ?
- लोरी किट पक्षी किस अभ्यारण में पाया जाता है ?
- राजस्थान के सर्वाधिक निकट स्थित सागरीय भाग कौन सा है ?
- मरुस्थल में बुज झील का निर्माण किस नदी पर किया गया है ?
राजस्थान जीके || Rajasthan GK || Rajasthan GK in Hindi || Rajasthan GK Questions in Hindi
राजस्थान सामान्य ज्ञान (1–50)
आपका पहला सवाल है ।
1. 'फकीरों का तकिया' इमारत कहां स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जयपुर,
(B) कोटा,
(C) अलवर,
(D) जैसलमेर,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) जैसलमेर
आपका अगला सवाल है ।
2. होली के अवसर पर इलोजी की सवारी कहां पर निकली जाती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बाड़मेर में,
(B) श्री गंगा नगर में,
(C) बीकानेर में,
(D) जोधपुर में,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) बाड़मेर में
आपका अगला सवाल है ।
3. अन्नकूट मेला कहां पर आयोजित होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चितौड़गढ़,
(B) नाथद्वार,
(C) किशनगढ़,
(D) चारभुजा,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) नाथद्वार
आपका अगला सवाल है ।
4. सांगोद का न्हाण किस जिले का प्रसिद्ध है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कोटा,
(B) बीकानेर,
(C) जोधपुर,
(D) जैसलमेर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) कोटा
आपका अगला सवाल है। ।
5. किसकी स्मृति में परबतसर का मेला आयोजित किया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रामदेव जी,
(B) तेजाजी,
(C) जम्भो जी,
(D) गोगा जी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) तेजाजी
आपका अगला सवाल है ।
6. 'लांगुरिया' राजस्थान के किस मेले से संबंधित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भर्तहरि मेला,
(B) पुष्कर मेला,
(C) दशहरा मेला,
(D) केलादेवी मेला,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) केलादेवी मेला
आपका अगला सवाल है ।
7. रसिक संप्रदाय का प्रवर्तक कौन था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ईसरदास,
(B) गिरधरदास,
(C) अग्रदास,
(D) अचलदास,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) अग्रदास
आपका अगला सवाल है ।
8. नगलापीठ किस संप्रदाय से संबंधित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) दादू संप्रदाय,
(B) विश्नोई संप्रदाय,
(C) नाथापीठ संप्रदाय,
(D) लालदासी संप्रदाय,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) लालदासी संप्रदाय
आपका अगला सवाल है ।
9. वह कौन सा किला है जिसमें एक जैसे महल है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जूनागढ़ किला,
(B) नाहरगढ़ किला,
(C) जोधपुर किला,
(D) आमेर किला,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) नाहरगढ़ किला
आपका अगला सवाल है ।
10. इनमें से कौन सा एक राजस्थान में जल दुर्ग का उत्तम उदाहरण है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जयगढ़,
(B) चितौड़,
(C) गागरोन,
(D) लोहागढ़,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) गागरोन
आपका अगला सवाल है ।
11. मेवाड़ की आंख किसे कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कुंभलगढ़ दुर्ग,
(B) सज्जनगढ़ दुर्ग,
(C) चितौड़ दुर्ग,
(D) अचलगढ़ दुर्ग,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) कुंभलगढ़ दुर्ग
आपका अगला सवाल है ।
12. किस तिथि को लोक देवता गोगा जी की पूजा की जाती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) श्रावण कृष्णा नवमी,
(B) भाद्रपद शुक्ला नवमी,
(C) भाद्रपद कृष्णा नवमी,
(D) अश्विन शुक्ल तृतीया,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) भाद्रपद कृष्णा नवमी
आपका अगला सवाल है ।
13. रतवाई लोकगीत किस क्षेत्र में गाए जाते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मेवात,
(B) मेवाड़,
(C) हाड़ौती,
(D) मारवाड़,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मेवात
आपका अगला सवाल है ।
14. निम्नलिखित में से कौन सा राजस्थान का 'लोकवाद्य तत् वाद्य' है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बांकिया,
(B) जंतर,
(C) अलगोजा,
(D) पूंगी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) जंतर
आपका अगला सवाल है ।
15. निम्नलिखित में से कौन सा एक गीत राजस्थान के पर्वतीय क्षेत्र का नहीं है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लालर,
(B) बिछियो,
(C) कुरजां,
(D) पटेल्या,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कुरजां
आपका अगला सवाल है
16 पाबूजी की फड़ में भोपा द्वारा प्रयोग किया जाने वाला लोकवाद्य है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पूंगी,
(B) रावण हत्था,
(C) कुण्डी,
(D) मंजीरा,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) रावण हत्था
आपका अगला सवाल है ।
17. 'ऐसा किला राणी जाए पाए भले ही हो, ठाकुराणी जाए के पास नही' किस दुर्ग के संदर्भ में यह उक्ति है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मंडरायल दुर्ग,
(B) कुचामन दुर्ग,
(C) बसंतीगढ़ दुर्ग,
(D) तीमनगढ़ दुर्ग,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) कुचामन दुर्ग
आपका अगला सवाल है ।
18. मेहरानगढ़ दुर्ग में निम्नलिखित में से किसी की मजार स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भूरे खां की,
(B) दीवान शाह की,
(C) अब्दुल्लाह खां की,
(D) मीरांन साहब की,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) भूरे खां की
आपका अगला सवाल है ।
19. राजपूताने का सबसे बड़ा लिविंग फोर्ड किसे कहते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चितौड़,
(B) सीवाडा,
(C) रणथम्भौर,
(D) सोनारगढ़,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) चितौड़
आपका अगला सवाल है ।
20. 'घूंघट', 'गूगड़ी', 'बांदरा', 'इमली' क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) तारागढ़ अजमेर की प्राचीर की विशाल बुर्जो के नाम,
(B) मारवाड़ लोक परम्परा में जातियों के गोत्रों के नाम,
(C) राजस्थानी खान पान की विधियों के नाम,
(D) मेवाड़ आंचलित में स्त्रीयों के पहनावे के नाम,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) तारागढ़ अजमेर की प्राचीर की विशाल बुर्जो के नाम
आपका अगला सवाल है ।
21. 'यह ऐसा किला है । जिसका दरवाजा कोई आक्रमणकारी नहीं खोल सका', हसन निजामी का यह कथन राजस्थान के किस किले के बारे में है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चितौड़ का किला,
(B) जसलमेर का किला,
(C) जालौर का किला,
(D) तारागढ़ बूंदी कीला,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) जालौर का किला
आपका अगला सवाल है ।
22. झालरापाटन में नवलखा दुर्ग की नीव किसने रखी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पृथ्वी सिंह,
(B) मदन सिंह,
(C) रतन सिंह,
(D) जालिम सिंह,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) पृथ्वी सिंह
आपका अगला सवाल है ।
23. बसंती नामक किले का निर्माण करवाया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राणा कुम्भा ने,
(B) राणा प्रताप ने
(C) महारावल तेज सिंह ने,
(D) बीसलदेव ने,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) राणा कुम्भा ने
आपका अगला सवाल है ।
24. गुब्बारा, नुसरत, नागपली, गजक नाम है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मेवाड़ में प्रचलित क्षेत्रीय मिठाइयों के नाम,
(B) जोधपुर दुर्ग के तोपों के नाम,
(C) मारवाड़ी ठिकानों के वस्त्रों के नाम,
(D) मेवाड़ में प्रचलित राजस्व वसूली करो के नाम,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) जोधपुर दुर्ग के तोपों के नाम
आपका अगला सवाल है ।
25. बनवीर ने किस किले में नौ कोठा मकान या नवलखा भंडार का निर्माण कराया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चितौड़,
(B) माण्डलगढ़,
(C) अचलगढ़,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) चितौड़
आपका अगला सवाल है ।
26. गर्भ-गुंजन तोप निम्नलिखित में से किस दुर्ग में स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कुंभलगढ़,
(B) नाहरगढ़,
(C) चितौड़,
(D) तारागढ़,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) तारागढ़
आपका अगला सवाल है ।
27. निम्नलिखित में से किस दुर्ग को यूनेस्को ने विरासत दुर्ग घोषित नहीं किया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जैसलमेर,
(B) मांडलगढ़,
(C) गागरोन,
(D) आमेर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) मांडलगढ़
आपका अगला सवाल है ।
28. 'सन्यासियों के सुल्तान' के नाम से किसे जाना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गुल्हाम खां,
(B) ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती,
(C) हमीद-उद-दीन नागौरी,
(D) पीरहाजी निजामुद्दीन,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) हमीद-उद-दीन नागौरी
आपका अगला सवाल है ।
29. राजस्थान का 'उत्तर तोताद्रि' कहलाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मंडोर,
(B) बणेश्वर,
(C) गलता,
(D) बीकानेर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) गलता
आपका अगला सवाल है ।
30. मीरा ने अपना अंतिम समय कहां पर बिताया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मकराना,
(B) द्वारिका,
(C) चितौड़,
(D) मेड़ता,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) द्वारिका
आपका अगला सवाल है ।
31. नागौर में किस सूफी संत की मजार है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) निजामुद्दीन,
(B) शेख हमिद्दीन,
(C) ख्वाजा कुतुबुद्दीन,
(D) ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) शेख हमिद्दीन
आपका अगला सवाल है ।
32. राजस्थान में वल्लभ संप्रदाय की प्रमुख पीठ स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नाथद्वारा,
(B) जयपुर,
(C) कोटा,
(D) जैसलमेर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) नाथद्वारा
आपका अगला सवाल है ।
33. निम्न में से कौन सी रचना संत मीराबाई की नहीं है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) दयाबोध,
(B) टीका राग गोविन्द,
(C) नरसी मेहता की हुंडी,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) दयाबोध
आपका अगला सवाल है ।
34. निम्न में से किस संत को ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती ने सुल्तान-उल-तरीकिन की उपाधि दी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हजरत शक्कर पीर,
(B) शेख हमीदुद्दीन नागौरी,
(C) पीर फखरुद्दीन,
(D) शेख सलीम चिश्ती,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) शेख हमीदुद्दीन नागौरी
आपका अगला सवाल है ।
35. जहां दादू ने अपना अंतिम समय बिताया था, उस स्थान का नाम बताइए ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जयपुर,
(B) शाहपुरा,
(C) नारायणा,
(D) सांभर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) नारायणा
आपका अगला सवाल है ।
36. किस लोक संत के समाधि स्थल पर उनकी पत्नी की याद में 'भंवरी ओढ़नी' हमेशा चढ़ी रहती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जांभो जी,
(B) जसनाथ जी,
(C) पीपा जी,
(D) लालदास जी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) जसनाथ जी
आपका अगला सवाल है ।
37. रणथम्बौर दुर्ग में स्थित 'जौरा भौरा' क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अन्न भंडार,
(B) जैन मंदिर,
(C) शस्त्रागार,
(D) तोपखाना,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अन्न भंडार
आपका अगला सवाल है ।
38. महाराणा सांगा की पत्नी कर्मावती द्वारा निर्मित महल 'अधूरा स्वप्न' किस दुर्ग में स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मांडलगढ़ दुर्ग,
(B) चितौड़गढ़ दुर्ग,
(C) कुंभलगढ़ दुर्ग,
(D) रणथम्भौर दुर्ग,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) रणथम्भौर दुर्ग
आपका अगला सवाल है ।
39. राजस्थान में उंदरियां पंथ किस में प्रचलित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सहारियो में,
(B) भीलो में,
(C) मिनाओ,
(D) गरासियो में,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) भीलो में
आपका अगला सवाल है ।
40. संत जांभोजी का जन्म स्थल कौन से जिले में है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बीकानेर,
(B) जोधपुर,
(C) जैसलमेर,
(D) नागौर,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) नागौर
आपका अगला सवाल है ।
41. वह अकेला जिसकी आजादी और अस्मिता की रक्षा के लिए वहां के ठाकुरों ने गोला बारूद खत्म होने पर चांदी के गोले दागे थे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चूरू का किला चुरु,
(B) जूनागढ़ का किला बीकानेर,
(C) लोहागढ़ का किला भरतपुर,
(D) केसरोली का किला केसरोली,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) चूरू का किला चुरु
आपका अगला सवाल है ।
42. शिशु के पहले या तीसरे वर्ष में उसके बाल पहली बार काटे जाते हैं, इस प्रथा को क्या कहते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बालकृत,
(B) चूड़ाकर्म,
(C) मुंडन,
(D) जडूला,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) जडूला
आपका अगला सवाल है ।
43. कौन सा संस्कार शिशु जन्म से पहले नहीं किया जा सकता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) निष्क्रमण,
(B) सिमंतोन्नयन,
(C) गर्भाधान,
(D) पुंसवन,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) निष्क्रमण
आपका अगला सवाल है ।
44. किस प्रथा के अनुसार पत्नी अपने पति को छोड़कर किसी अन्य पुरुष के साथ रह सकती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जोसर,
(B) नाता,
(C) डाबरिया,
(D) सुमेला,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) नाता
आपका अगला सवाल है ।
45. डाकन प्रथा मुख्य रूप से किस जाति में पाई जाती थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भील व मीणा,
(B) कालबेलिया,
(C) गरासिया,
(D) सांसी,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) भील व मीणा
आपका अगला सवाल है ।
46. 'बडालिया' से तात्पर्य है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अफीम द्वारा मेहमानों की मनुहार करना,
(B) वधू पक्ष द्वारा वर्ग पक्ष का स्वागत करना,
(C) वैवाहिक संबंधों में मध्यस्थता करने वाला,
(D) शोक स्वरूप अपने दाढ़ी मूछ व बाल कटवा देना,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) वैवाहिक संबंधों में मध्यस्थता करने वाला
आपका अगला सवाल है ।
47. राज दरबार में भक्तिबद्ध तरीके से बैठने के रीति को कहा जाता था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कुरब,
(B) मिसल,
(C) नाजर,
(D) पाशीब,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) मिसल
आपका अगला सवाल है ।
48. राजस्थान में सर्वप्रथम वर्ष 1833 में किस राज्य ने कन्या वध को अवैध ठहराया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जोधपुर,
(B) बूंदी,
(C) कोटा,
(D) बीकानेर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कोटा
आपका अगला सवाल है ।
49. मेलों में अपना जीवन साथी चुनने की परंपरा किस जनजाति में है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मीणा,
(B) गरासिया,
(C) सहरिया,
(D) भील,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) गरासिया
आपका अगला सवाल है ।
50. राजस्थान की किस जनजाति का मुख्य व्यवसाय सांपों को पकड़ना है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कठोडिया,
(B) कंजर,
(C) कालबेलिया,
(D) सांसी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कालबेलिया
Rajasthan GK in hindi (51-100)
आपका पहला सवाल है ।
51. फाइरे-फाइरे किस जनजाति का रणघोष है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) माणा,
(B) भील,
(C) गरासिया,
(D) डामोर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) भील
आपका अगला सवाल है ।
52. सहरिया विकास कार्यक्रम किस जिले से संबंधित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बारां,
(B) उदयपुर,
(C) कोटा,
(D) सिरोही,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) बारां
आपका अगला सवाल है ।
53. किस जाति में हाकम राजा का प्याला पीकर खाई जाने वाली कम सबसे बड़ी मानी जाती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) डामोर,
(B) कंजर,
(C) सांसी,
(D) सहरिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) कंजर
आपका अगला सवाल है ।
54. सहरिया क्षेत्र में कपिलधारा का मेला लगता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कार्तिक पूर्णिमा,
(B) वैशाख पूर्णिमा,
(C) वैशाख अमावस्या,
(D) कार्तिक अमावस्या,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) कार्तिक पूर्णिमा
आपका अगला सवाल है। ।
55. वालर किस जाति का लोक नृत्य है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सहरिया,
(B) गरासिया,
(C) भील,
(D) मीणा,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) गरासिया
आपका अगला सवाल है ।
56. मीणा समुदाय का परंपरागत नेता इस नाम से जाना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कर्मा,
(B) मुकद्दम,
(C) भगत,
(D) पटेल,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) पटेल
आपका अगला सवाल है ।
57. 'गमेती' निम्नलिखित में से किस जनजाति के लोगों का नेता होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गुर्जर,
(B) गरासिया,
(C) भील,
(D) मीणा,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) भील
आपका अगला सवाल है ।
58. सूंठ की साड़ियों के लिए प्रसिद्ध है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कोटा,
(B) सीकर,
(C) जयपुर,
(D) सवाईमाधोपुर,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) सवाईमाधोपुर
आपका अगला सवाल है ।
59. 'नांदणा' नामक लहंगे का प्रचलन है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ब्राम्हणों में,
(B) आदिवासियों में,
(C) राजापूतो में,
(D) संपन्न परिवारों में,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) आदिवासियों में
आपका अगला सवाल है ।
60. 'बारी' आभूषण पहना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कलाई में,
(B) कान में,
(C) नाक में,
(D) गले में,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) नाक में
आपका अगला सवाल है ।
61. तोरण मारना किसका प्रतीक है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) विजय,
(B) विवाह,
(C) किसी की हत्या करने का,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) विजय
आपका अगला सवाल है ।
62. स्त्री पुरुष को दासों के रूप में रखने की परंपरा को क्या कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मोसर,
(B) नाता प्रथा,
(C) गोला,
(D) महर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) गोला
आपका अगला सवाल है ।
63. आदिवासियों में प्रचलित 'लीला मेरिया' संस्कार संबंधित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) विवाह से,
(B) मृत्यु से,
(C) बाल विवाह से,
(D) जन्म से,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) विवाह से
आपका अगला सवाल है ।
64. 'ढेपाड़ा' क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अंगरखी,
(B) भीलो की तंग धोती,
(C) भीलों का लुंगड़ा,
(D) भीलों की ओढ़नी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) भीलो की तंग धोती
आपका अगला सवाल है ।
65. जालौर का लेटा गांव किस लिए प्रसिद्ध है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) दरियों के लिए,
(B) खेसले के लिए,
(C) गलीचो के लिए,
(D) ओढ़नियों के लिए,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) खेसले के लिए
आपका अगला सवाल है
66. राजस्थान में 'सुरलिया' आभूषण कहां पर पहना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कलाई में,
(B) नाक,
(C) कान में,
(D) बाल में,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कान में
आपका अगला सवाल है ।
67. किसकी स्मृति में 'तिलवाड़ा पशु' मेला आयोजित होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गोगाजी,
(B) मल्लीनाथ जी,
(C) रामदेवजी,
(D) तेजाजी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) मल्लीनाथ जी
आपका अगला सवाल है ।
68. राजस्थान के किस लोक वाद्य को 'ज्यूज हार्प' भी कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कमायचा,
(B) रावण हत्था,
(C) खड़ताल,
(D) मोर चंग,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) मोर चंग
आपका अगला सवाल है ।
69. गरासियों द्वारा किए जाने वाले कौन से नृत्य में वाद्य यंत्र का प्रयोग नहीं होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) शंकरिया,
(B) वागडिया,
(C) घुड़ला,
(D) वालर,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) वालर
आपका अगला सवाल है ।
70. राजस्थान का बहरूपिया कला विश्व के अनेकों राष्ट्रों में प्रदर्शित करने वाले थे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जानकीलाल,
(B) उदयशंकर,
(C) देवीलाल सागर,
(D) पुरुषोत्तम,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) जानकीलाल
आपका अगला सवाल है ।
71. शाहपुरा में जिस संप्रदाय की पीठ स्थित है, वह है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वल्लभ संप्रदाय,
(B) दादू संप्रदाय,
(C) रामस्नेही संप्रदाय,
(D) निंबार्क संप्रदाय,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) रामस्नेही संप्रदाय
आपका अगला सवाल है ।
72. संत धन्ना का जन्म किस जिले में हुआ था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) टोंक,
(B) झालावाड़,
(C) चूरू,
(D) नागौर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) टोंक
आपका अगला सवाल है ।
73. नागौर में किस सूफी संत की मजार है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) शेख हमीदुद्दीन,
(B) ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती,
(C) ख़्वाजा कुतुबुद्दीन,
(D) निजामुद्दीन औलिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) शेख हमीदुद्दीन
आपका अगला सवाल है ।
74. संभाथल धोरा स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सीकर जिले में,
(B) बीकानेर जिले में,
(C) बाड़मेर जिले में,
(D) नागौर जिले में,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) बीकानेर जिले में
आपका अगला सवाल है ।
75. "गांव-गांव खेजड़ी, गांव-गांव गोगो" कहावत में जी संत का संबोध है, वह किस जिले से हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चुरू,
(B) नागौर,
(C) जैसलमेर,
(D) अजमेर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) चुरू
आपका अगला सवाल है ।
76. भूरिया बाबा आराध्य देवता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) देवड़ा राजापूतो के,
(B) गोडवाड़ के मीणाओं के,
(C) उदयपुर के सिसोदिया के,
(D) अजमेर के चौहानों के,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) गोडवाड़ के मीणाओं के
आपका अगला सवाल है ।
77. भारतीय डाक विभाग ने किस लोकदेवता की फड़ पर डाक टिकट जारी किया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) तेजा जी,
(B) देवनारायण जी,
(C) पाबूजी,
(D) रामदेवजी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) देवनारायण जी
आपका अगला सवाल है ।
78. प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गलियाकोट किस नदी के किनारे स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सोम,
(B) परवन,
(C) माही,
(D) कालीसिंध,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) माही
आपका अगला सवाल है ।
79. सीकर ठिकाने व सीकर वाटी जाट पंचायत में 1935 में किसके प्रयासों से समझौता हुआ था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भृगु प्रकाश,
(B) ठाकुर देशराज,
(C) कैप्टन वेब,
(D) मलिक मोहम्मद हुसैन,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कैप्टन वेब
आपका अगला सवाल है ।
80. डूंगरपुर में प्रजामंडल की स्थापना किसकी अध्यक्षता में हुई ? आपका ऑप्शन है ।
(A) माणिक्य लाल वर्मा,
(B) भोगीलाल पंड्या,
(C) गौरीशंकर उपाध्याय,
(D) हरिदेव जोशी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) भोगीलाल पंड्या
आपका अगला सवाल है ।
81. संग्राम नामक साप्ताहिक पत्र का प्रकाशन किसके द्वारा आरंभ किया गया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चिमनलाल मालोत,
(B) भूपेंद्रनाथ त्रिवेदी,
(C) धुलजी भाई भावसार,
(D) मणिशंकर नागर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) भूपेंद्रनाथ त्रिवेदी
आपका अगला सवाल है ।
82. राजस्थान में स्वतंत्रता के आंदोलन के दौरान जनता में लोकनायक की उपाधि से विभूषित नेता कौन थे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जयनारायण व्यास,
(B) हरिभाऊ उपाध्याय,
(C) गोकुललाल असावा,
(D) हरिलाल शास्त्री,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) जयनारायण व्यास
आपका अगला सवाल है ।
83. जयपुर रियासत में जेंटलमेंट एग्रीमेंट किसके बीच हुआ था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हरी लाल शास्त्री-सर मिर्जा इस्लाईम,
(B) करपुराचंद्र पाटनी-सर मिर्जा इस्लाईम,
(C) हीरालाल शास्त्री- जयनारायण व्यास,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) हरी लाल शास्त्री-सर मिर्जा इस्लाईम
आपका अगला सवाल है ।
84. जयपुर प्रजामंडल की भारत छोड़ो आंदोलन में निष्क्रिय भूमिका होने पर बाबा हरिश्चंद्र, रामकरण जोशी, दौलत मत भंडारी आदि कार्यकर्ताओं ने किस संगठन की स्थापना की ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सर्व सेवा संघ,
(B) आजाद मोर्चा,
(C) स्वतंत्र मोर्चा,
(D) जेंटलमैन सभा,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) आजाद मोर्चा
आपका अगला सवाल है ।
85. संविधान निर्मात्री सभा में बीकानेर के प्रतिनिधि थे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कुंवर जशवंत सिंह,
(B) रघुवर दयाल गोयल,
(C) के एम पन्नीकर,
(D) मघाराम वैध,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) के एम पन्नीकर
आपका अगला सवाल है ।
86. तासिमो गांव किस रियासत में था जहां अप्रैल 1947 में तिरंगे झंडे की रक्षार्थ 2 शहीदों छतरसिंह व पंचमसिंह ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए ? आपका ऑप्शन है ।
(A) करौली,
(B) धौलपुर,
(C) अलवर,
(D) भरतपुर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) धौलपुर
आपका अगला सवाल है ।
87. मेयो कॉलेज बम केस किससे संबंधित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ज्वाला प्रसाद शर्मा,
(B) शिव राम भील,
(C) सांवरमल चतुर्वेदी,
(D) कुंवर मदन सिंह,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) ज्वाला प्रसाद शर्मा
आपका अगला सवाल है ।
88. किस क्रांतिकारी की इच्छा थी कि उसकी मृत्यु के उपरांत जलाया ना जाए बल्कि दफनाया जाए ? आपका ऑप्शन है ।
(A) विजय सिंह पथिक,
(B) ज्वाला प्रसाद,
(C) अर्जुन लाल सेठी,
(D) प्रताप सिंह बारहठ,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) अर्जुन लाल सेठी
आपका अगला सवाल है ।
89. 26 जनवरी 1930 को चूरू के धर्म स्तूप पर तिरंगा फहराने वाले क्रांतिकारी कौन थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चंदमल बहड़,
(B) स्वामी गोपालदास,
(C) A और B दोनों,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) A और B दोनों
आपका अगला सवाल है ।
90. राजपूताना हरिजन सेवा संघ की स्थापना किसने की थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गौरीशंकर उपाध्याय,
(B) माणिक्य लाल वर्मा,
(C) शिवलाल कोटडिया,
(D) रामनरायण चौधरी,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) रामनरायण चौधरी
आपका अगला सवाल है ।
91. गंगा रिसाला क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) महाराजा गंगा सिंह की सैन्य टुकड़ी,
(B) महाराजा गंगा सिंह का शस्त्र भंडार,
(C) महाराजा गंगा सिंह का वस्त्र भंडार,
(D) महाराजा गंगा सिंह के लिए पीने के पानी का कलश,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) महाराजा गंगा सिंह की सैन्य टुकड़ी
आपका अगला सवाल है ।
92. हाड़ोती के क्रांतिकारी पंडित नयनूराम शर्मा का समाधि स्थल कहां है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मांगरोल,
(B) नींमडा,
(C) तालेड़ा,
(D) निमाणा,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) निमाणा
आपका अगला सवाल है ।
93. 1930 में नमक सत्याग्रह प्रारंभ होने पर राजस्थान के प्रथम सत्याग्रही कौन चुने गए ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नित्यानंद नगर,
(B) मणिलाल कोठारी,
(C) सेठ दामोदरदास राठी,
(D) ऋषि दत्त मेहता,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) नित्यानंद नगर
आपका अगला सवाल है ।
94. नरेंद्र मंडल के प्रथम कुलपति कौन थे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अलवर नरेश जयसिंह,
(B) बीकानेर महाराजा गंगा सिंह,
(C) जयपुर नरेश माधव सिंह द्वितीय,
(D) धौलपुर महाराज उदयसिंह,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) बीकानेर महाराजा गंगा सिंह
आपका अगला सवाल है ।
95. जीवन कुटीर नामक रचनात्मक संस्था की स्थापना किसने की थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हीरालाल शास्त्री,
(B) बाबा नरसिंह दास,
(C) रामनारायण चौधरी,
(D) स्वामी केशवानंद,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) हीरालाल शास्त्री
आपका अगला सवाल है ।
96. प्रत्यक्ष जीवन शास्त्र व प्रलय प्रतीक्षा नमो नमो के लेखक हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) माणिक्य लाल वर्मा,
(B) गोकुल लाल असावा,
(C) हीरालाल शास्त्री,
(D) जयनारायण व्यास,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) हीरालाल शास्त्री
आपका अगला सवाल है ।
97. लावा ठिकाने को राजस्थान के एकीकरण की प्रक्रिया में किस रियासत में मिलाया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अलवर,
(B) जयपुर,
(C) टोंक,
(D) भीलवाड़ा,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) जयपुर
आपका अगला सवाल है ।
98. राजस्थान की कौन सी रियासत पृथक अस्तित्व बनाए रखने की दोनों शर्तें यथा न्यूनतम 10 लाख की आबादी एवम् कम से कम एक करोड़ की वार्षिक आय को पूरा करती थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जयपुर एवम् उदयपुर,
(B) जोधपुर, जयपुर एवम् बीकानेर,
(C) उदयपुर एवम् जोधपुर,
(D) उपर्युक्त सभी,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) उपर्युक्त सभी
आपका अगला सवाल है ।
99. 30 मार्च 1949 को स्थापित वृहद राजस्थान के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) माथुरादास माथुर,
(B) हीरालाल शास्त्री,
(C) लाल बहादुर शास्त्री,
(D) गोकुल भाई भट्ट,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) हीरालाल शास्त्री
Rajasthan GK Questions in Hindi (101-124)
आपका अगला सवाल है ।
100. राजस्थान के एकीकरण के तहत सबसे अंतिम समय में सम्मिलित होने वाला क्षेत्र कौन सा था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सिरोही,
(B) उदयपुर,
(C) अजमेर मेरावाडा,
(D) जैसलमेर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) अजमेर मेरावाडा
101. राजस्थान में इनसेप्टीसॉल्स मिट्टियां कहां पाई जाती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कोटा,बूंदी,उदयपुर,सवाई,माधोपुर,
(B) सिरोही,पाली,राजसमंद,उदयपुर,भीलवाड़ा,चितौड़ प्रतापगढ़,
(C) जयपुर,अजमेर,कोटा, बारा,
(D) भीलवाड़ा,नागौर,चूरू,सीकर, झुंझनू,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) सिरोही,पाली,राजसमंद,उदयपुर,भीलवाड़ा,चितौड़ प्रतापगढ़
102. राजसमंद सिंदेसर-खुर्द किस काम पर किसकी खान है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सीसा जस्ता,
(B) लोहा अयस्क,
(C) तांबा,
(D) लोहा,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) सीसा जस्ता
103. लोरी किट पक्षी किस अभ्यारण में पाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) दरा अभ्यारण,
(B) सरिस्का अभ्यारण,
(C) सीता माता अभ्यारण,
(D) रणथंबोर अभ्यारण,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) सीता माता अभ्यारण
104. अरवाली पर्वत श्रेणी में कौन सा वन्य जीव अभ्यारण स्तिथ नही है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रणथंबोर अभ्यारण,
(B) माउंट आबू,
(C) माउंट आबू अभ्यारण,
(D) जमुआ रामगढ़,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) रणथंबोर अभ्यारण
105. चंबल और माही बेसिन में पाई जाने वाली मिट्टी का प्रकार कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) काली मटियार दोमट,
(B) भूरी मटियार दोमट,
(C) भूरी बलुई,
(D) लाल दोमट,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) काली मटियार दोमट
105. पन्नालाल शाह का तालाब झुंझुनू के किस स्थान पर स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बगड़ में,
(B) नवलगढ़ में,
(C) पिलानी में,
(D) खेतड़ी में,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) खेतड़ी में
106. पश्चिमी बनास नदी का उद्गम स्थल जिला कौन है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सिरोही,
(B) जालौर,
(C) डूंगरपुर,
(D) पाली,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) सिरोही
107. लूनी की वह सहायक नदी कौन सी है, जो अरावली की पहाड़ियों से नहीं निकलती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मिठड़ी,
(B) बांडी,
(C) जोजड़ी,
(D) सूकड़ी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) जोजड़ी
108. राजस्थान के धातु नगरी किस शहर को कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हल्दीघाटी,
(B) भीलवाड़ा,
(C) नागौर,
(D) जोधपुर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) नागौर
109. सोम नदी किसकी सहायक नदी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चंबल,
(B) जाखम,
(C) बनारस,
(D) माही,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) माही
110. राजस्थान के सर्वाधिक निकट स्थित सागरीय भाग कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अरब सागर,
(B) कच्छ की खाड़ी,
(C) मन्नार की खाड़ी,
(D) बंगाल की खाड़ी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) कच्छ की खाड़ी
आपका अगला सवाल है ।
111. भैंसों का चूरचूरिया रोग किस नस्ल में पाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सुरती,
(B) लंगड़ी,
(C) मेहसाणा,
(D) जाफरावादी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) लंगड़ी
आपका अगला सवाल है ।
112. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान की दशकीय जनसंख्या वृद्धि (2001-2011) कितनी रही ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 21.3%,
(B) 15.5%,
(C) 25.3%,
(D) 10.9%,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 21.3%
आपका अगला सवाल है ।
113. बनास बेसिन और छप्पन बेसिन किस भौतिक विभाग के लघु प्रदेश हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पूर्वी मैदानी भाग,
(B) दक्षिणी पूर्वी पठार,
(C) मध्यवर्ती अरावली प्रदेश,
(D) बांगड़ भू-भाग,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) पूर्वी मैदानी भाग
आपका अगला सवाल है ।
114. अरावली पहाड़ियों की सर्वाधिक ऊंचाई और चौड़ाई राज्य के किस भाग में है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) दक्षिणी पूर्वी,
(B) दक्षिण पश्चिमी,
(C) मध्यवर्ती,
(D) पूर्वी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) दक्षिण पश्चिमी
आपका अगला सवाल है ।
115. रेगिस्तान और समुद्र तट पर भूरे भूरे रेत से बने हुए बड़े टीलों को कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) खड़ीन,
(B) गीजर,
(C) सैंड ड्यून,
(D) उपरोक्त सभी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) सैंड ड्यून
आपका अगला सवाल है ।
116. किस जिले में गोचर भूमि का क्षेत्र सर्वाधिक है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नागौर,
(B) बाड़मेर,
(C) जैसलमेर,
(D) जालौर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) बाड़मेर
आपका अगला सवाल है ।
117. राजस्थान का कौन सा जिला डांग की रानी कहलाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) करौली,
(B) धौलपुर,
(C) पाली,
(D) झालावाड़,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) करौली
आपका अगला सवाल है ।
118. राजस्थान का वह कौन सा जिला है जो घाटी में बसा हुआ है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जयपुर,
(B) अलवर,
(C) अजमेर,
(D) सीकर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) अजमेर
आपका अगला सवाल है ।
119. राजस्थान का अधिकांश भाग किसके उत्तर में स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भूमध्य रेखा,
(B) कर्क रेखा,
(C) मैकमोहन रेखा,
(D) मकर रेखा,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) कर्क रेखा
आपका अगला सवाल है ।
120. बिजेड़ा किसे कहते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) विवाह की एक रस्म,
(B) धान की फसल,
(C) एक विशिष्ट प्रकार का गोटा,
(D) पान का खेत,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) पान का खेत
आपका अगला सवाल है ।
121. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा कृषि जलवायु खंड कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) शुष्क पश्चिमी मैदान खंड,
(B) आद्र दक्षिणी मैदानी खंड,
(C) बाढ़ संभाव्य मैदानी खंड,
(D) संचित उत्तर पश्चिमी मैदानी खंड,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) शुष्क पश्चिमी मैदान खंड
आपका अगला सवाल है ।
122. एशिया की दूसरी सबसे बड़ी कृत्रिम झील कौन सी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पिछोला झील,
(B) राजसमंद झील,
(C) वालसमंद झील,
(D) जयसमंद झील,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) जयसमंद झील
आपका अगला सवाल है ।
123. बांकली बांध किस जिले में है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जालौर,
(B) सिरोही,
(C) बूंदी,
(D) उदयपुर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) जालौर
आपका अगला सवाल है ।
124. मरुस्थल में बुज झील का निर्माण किस नदी पर किया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कांतली,
(B) कांकनेय,
(C) धग्गर,
(D) लूणी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) कांकनेय
👇यह भी पढ़ें 👇
Note:- यदि आपको ये हमारा Rajasthan GK पसंद आया हो तो कॉमेंट बॉक्स में जरूर लिखें , हम ऐसे ही Rajasthan GK Question in Hindi, GK in Hindi, Trending GK in Hindi,Top trending gk in hindi,Bihar GK in Hindi,GK Questions इत्यादि लेकर आते रहते हैं ।