GK in Hindi : Best Gk Questions in Hindi

नमस्कार दोस्तो ! आपका हमारे ब्लॉग पोस्ट पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है । जैसा कि आप सभी को पता होगा कि बहुत सारी प्रतियोगी परीक्षाओं और छोटी बड़ी कक्षाओं में सामान्य ज्ञान से संबंधित GK in Hindi के प्रश्न पूछे जाते हैं । इसलिए हम आज आप सभी के लिए GK Questions in Hindi से संबंधित बहुत ही बेहतरीन सवाल जवाब लेकर आए हैं जिससे आप का मनोरंजन भी होगा और साथ में आपको बहुत ही बेहतरीन General knowledge की जानकारी भी प्राप्त होगी । GK in hindi बहुत ही बड़ा Questions का संग्रह है, जो एक समुंद्र की भाती बढ़ता ही जा रहा है जिसका कोई अंत दिखाई नहीं दे रहा है । हम आप सभी को इस ब्लॉग पोस्ट में सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स, राज्य और भारत पे आधारित जनरल नॉलेज, General knowledge in hindi और भी बहुत सारे सवाल जवाब लेकर आए हैं ।

GK in Hindi: बेहतरीन सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स
GK in Hindi: बेहतरीन सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स



बेहतरीन सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स : GK in Hindi

जनरल नॉलेज (General Knowledge) क्या होता है ?


GK का फुल फॉर्म ही जनरल नॉलेज होता है तथा इसको हिंदी में सामान्य ज्ञान के नाम से जाना जाता है । सामान्य ज्ञान कई नई और पुरानी जानकारियों पर आधारित होता है ।

सामान्य ज्ञान कई सारी विषयों से मिलकर बनता हैं जिनमें जीव विज्ञान,राजनीतिक, विज्ञान का इतिहास, इतिहास, खेल, सामान्य विज्ञान, कला, फैशन, फिल्म, लोकप्रिय संगीत, वित्त, भूगोल इत्यादि सामिल होता है ।

सामान्य ज्ञान नाही सिर्फ आपके ज्ञान को बढ़ाता है अपितु आपकी हर दिन की जिंदगी के हर एक पहलू में काम आता है । जैसे की किसी स्कूल में दाखिला लेना हो, किसी जॉब के लिए परीक्षा देनी हो, या किसी जॉब में इंटरव्यू देना हो हर जगह जनरल नॉलेज काम आता है ।

अगर आप जनरल नॉलेज की अच्छी जानकारी रखते हैं तो आपका प्रतियोगी परीक्षाओं का पास करना बहुत ही आसान हो जाता है क्योंकि आज कल की सारी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल जवाब जरूर पूछे जाते हैं ।

GK Questions And Answers in Hindi 

May 2024 के Current Affairs (करेंट अफेयर्स)


आपका पहला सवाल है ।
1. भारतीय नौसेना के नए उप प्रमुख कौन बने हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) दिनेश कुमार त्रिपाठी,
(B) विवेक राम चौधरी,
(C) कृष्णा स्वामीनाथन,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कृष्णा स्वामीनाथन 

आपका अगला सवाल है ।
2. "अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस 2024" कब मनाया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 30 अप्रैल,
(B) 5 मई,
(C) 1 मई,
(D) 20 अप्रैल,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 1 मई

आपका अगला सवाल है ।
3. किस ‘भारतीय पर्यावरणविद‘ को ’गोल्डमैन पर्यावरण पुरस्कार 2024’ के लिए चुना गया है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) गीता सभरवाल,
(B) आलोक शुक्ला,
(C) गुकेश डी,
(D) रतन टाटा,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) आलोक शुक्ला 

आपका अगला सवाल है ।
4. दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट ’अल मकतूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा’ कहां पर बनाया जा रहा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) दुबई,
(B) गोवा,
(C) नई दिल्ली,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) दुबई 

आपका अगला सवाल है। ।
5. ला लीगा 2023 – 24 का 36वां खिताब जीतकर किस टीम ने रिकॉर्ड बनाया है ?  आपका ऑप्शन है ।
(A) कैडीज,
(B) रियल मैड्रिड,
(C) बार्सिलोना,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) रियल मैड्रिड

आपका अगला सवाल है ।
6. ’विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2024’ में भारत कौन से स्थान पर रहा है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) 122 वें,
(B) 172 वें,
(C) 160 वें,
(D) 159 वें,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 159 वें

आपका अगला सवाल है ।
7. पहले गल्फ यूथ गेम्स 2024 में पदक तालिका में शीर्ष स्थान किसने हासिल किया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) इंडोनेशिया,
(B) भारत,
(C) संयुक्त अरब अमीरात,
(D) सऊदी अरब,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) संयुक्त अरब अमीरात

आपका अगला सवाल है ।
8. किसे ’आकाशवाणी समाचार’ के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मौसमी चक्रवर्ती,
(B) जयश्री दास,
(C) संजना सागी,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मौसमी चक्रवर्ती

आपका अगला सवाल है ।
9. ’विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस 2024’ कब मनाया गया है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) 2 मई,
(B) 1 मई,
(C) 4 मई,
(D) 3 मई,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 3 मई

आपका अगला सवाल है ।
10. शोधकर्ताओं ने दुनिया का सबसे बड़ा ’ब्लू होल’ कहां पर खोज है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चीन,
(B) अर्जेंटीना,
(C) मैक्सिको,
(D) स्पेन,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) मैक्सिको

आपका अगला सवाल है ।
11. किस देश ने ’छठी एशियाई कैरम चैंपियनशिप 2024’ में पुरुष और महिला युगल का खिताब हासिल किया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भारत,
(B) श्रीलंका,
(C) नेपाल,
(D) म्यामार,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) भारत

आपका अगला सवाल है ।
12. ’विश्व आर्थिक मंच (WEF)’ द्वारा जारी ’यात्रा एवं पर्यटन विकास सूचकांक 2024’ में भारत कौन से स्थान पर है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 40 वां,
(B) 20 वां,
(C) 37 वां,
(D) 39 वां,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 39 वां

आपका अगला सवाल है ।
13. ’विश्व मेट्रोलॉजी दिवस 2024’ कब मनाया गया है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) 20 मई,
(B) 10 मई,
(C) 22 मई,
(D) 15 मई,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 20 मई

आपका अगला सवाल है ।
14. ’फेडरेशन कप 2024’ पुरुषों के भाला फेंक फाइनल में नीरज चोपड़ा ने कौन सा पदक जीता है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) रजत पदक,
(B) स्वर्ण पदक,
(C) काश्य पदक,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) स्वर्ण पदक

आपका अगला सवाल है ।
15. मई 2024 में कौन से देश ने 6G की सेवा शुरू की है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रूस,
(B) ऑस्ट्रेलिया,
(C) जापान,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) जापान

आपका अगला सवाल है 
16. ’मई 2024’ में यूनिसेफ इंडिया ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) करीना कपूर खान,
(B) आलिया भट्ट,
(C) शिल्पा शेट्टी,
(D) रणवीर सिंह,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) करीना कपूर खान

आपका अगला सवाल है ।
17. ’अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस 2024’ कब मनाया गया ? आपका ऑप्शन है । 
(A) 1 मई,
(B) 20 मई,
(C) 10 मई,
(D) 15 मई,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 15 मई

आपका अगला सवाल है ।
18. ’30वीं सुल्तान अजलान शाह हॉकी ट्रॉफी 2024’ किसने जीती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) स्पेन,
(B) चीन,
(C) जापान,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) जापान

आपका अगला सवाल है ।
19. कजाकिस्तान के आस्तान में आयोजित ’एशियाई U–22 और युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप’ में भारतीय मुक्केबाजों ने कुल कितने पदक जीते हैं ? आपका ऑप्शन है । 
(A) 30,
(B) 40,
(C) 43,
(D) 50,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 43

आपका अगला सवाल है ।
20. भारत की किस कंपनी ने दुनिया की पहली सीएनजी (CNG) संचालित मोटरसाइकिल ’ब्रूजर 125’ लॉन्च करने की घोषणा की है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) सुजुकी मारुति (गुरुग्राम हरियाणा),
(B) टाटा मोटर्स (मुंबई महाराष्ट्र),
(C) रॉयल इनफील्ड ( धार मध्यप्रदेश),
(D) बजाज ऑटो लिमिटेड (पुणे महाराष्ट्र),
सही जवाब है - ऑप्शन (D) बजाज ऑटो लिमिटेड (पुणे महाराष्ट्र)

आपका अगला सवाल है ।
21. 2024 में ’पनामा’ के नए राष्ट्रपति कौन चुने गए हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) प्रोबोबो सुबियांतो,
(B) जोस राउल मुलिनो,
(C) लुइस मोंटेनेग्रो,
(D) शाहबाज शरीफ,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) जोस राउल मुलिनो

आपका अगला सवाल है ।
22. ’विश्व मधुमक्खी दिवस 2024’ कब मनाया गया है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) 25 मई,
(B) 14 मई,
(C) 5 मई,
(D) 20 मई,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 20 मई

आपका अगला सवाल है ।
23. ’विश्व अस्थमा दिवस 2024’ कब मनाया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 7 मई,
(B) 5 मई,
(C) 10 मई,
(D) 2 मई,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 7 मई

आपका अगला सवाल है ।
24. ’इंडिया सुपर लीग (ISL) 2023–24’ का फाइनल खिताब किसने जीता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ईस्ट बंगाल,
(B) मुंबई सिटी FC,
(C) हैदराबाद,
(D) मोहन बागान सुपर जाइंट,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) मुंबई सिटी FC

आपका अगला सवाल है ।
25. ’2024 पुरुष AFC U–23 एशियाई कप’ का खिताब किस देश ने जीता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जापान,
(B) भारत,
(C) इंडोनेशिया,
(D) उज़्बेकिस्तान,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) जापान 

आपका अगला सवाल है ।
26. मई 2024 में किसे संयुक्त राष्ट्र के प्रतिष्ठित ’मिलिट्री जेंडर एडवोकेट ऑफ़ द ईयर पुरस्कार 2023’ से सम्मानित किया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पायल कपाड़िया,
(B) पवन सिंधी,
(C) राधिका सेन,   
(D) चंद्रकांत सतीजा,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) राधिका सेन

आपका अगला सवाल है ।
27. मई 2024 में केदारनाथ यात्रा के सही संचालन के लिए किस राज्य की पुलिस ने ’ऑपरेशन मर्यादा’ शुरू किया है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) बिहार,
(B) उत्तर प्रदेश,
(C) उत्तराखंड,
(D) हिमाचल प्रदेश,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) उत्तराखंड

आपका अगला सवाल है ।
28. ’गेल इंडिया लिमिटेड’ ने भारत का पहला हरित हाइड्रोजन संयंत्र कहां पर शुरू किया है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) मथुरा (उत्तरप्रदेश),
(B) जोधपुर (राजस्थान),
(C) विजयपुर (मध्यप्रदेश),
(D) गुवाहाटी (असम),
सही जवाब है - ऑप्शन (C) विजयपुर (मध्यप्रदेश) 

आपका अगला सवाल है ।
29. ’विश्व भूख दिवस 2024’ कब मनाया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 25 मई,
(B) 20 मई,
(C) 28 मई,
(D) 3 मई,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 28 मई 

आपका अगला सवाल है ।
30. किसे ’लार्सन एंड ट्रूबो (L&T)’ का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) संजय नायर,
(B) आर. शंकर रमन,
(C) अतनु चक्रवर्ती,
(D) नरसिंह यादव,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) आर. शंकर रमन

आपका अगला सवाल है ।
31. ’विश्व फुटबॉल दिवस 2024’ कब मनाया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 12 मई,
(B) 25 मई,
(C) 29 मई,
(D) 21 मई,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 25 मई

आपका अगला सवाल है ।
32. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का खिताब किसने जीता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR),
(B) गुजरात टाइटन्स (GT),
(C) राजस्थान रॉयल्स (RR),
(D) चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK),
सही जवाब है - ऑप्शन (A) कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR)

आपका अगला सवाल है ।
33. वर्ष 2024 में ’अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ’ द्वारा ’ग्रैंडमास्टर’ की उपाधि से किसे सम्मानित किया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वैशाली रमेश बाबू,
(B) सौम्या सिंह,
(C) प्रतिमा सिंह,
(D) कोनेरू हम्पी,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) वैशाली रमेश बाबू

आपका अगला सवाल है ।
34. नेशनल एसेट रिकंट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (NARCL) के MD और CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) सुबोध कुमार,
(B) पी संतोष,
(C) प्रदीप नटराजन,
(D) केकी मिस्त्री,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) पी संतोष

आपका अगला सवाल है ।
35. DRDO ने स्वदेशी रूप से विकाशित एंटी–रेडिएशन मिसाइल ’रुद्रएम–II (RudraM–II)’ का सफल परीक्षण कहां किया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हिमाचल प्रदेश,
(B) असम,
(C) ओडिशा,
(D) केरल,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) ओडिशा

आपका अगला सवाल है ।
36. 2024 में रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा भारत के पहले ’मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क’ का निर्माण कहां शुरू किया जाएगा ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कोच्चि (केरल),
(B) चेन्नई (तमिलनाडु),
(C) चांदीपुर (ओडिशा),
(D) पुणे (महाराष्ट्र),
सही जवाब है - ऑप्शन (B) चेन्नई (तमिलनाडु)

आपका अगला सवाल है ।
37. नार्वे शतरंज टूर्नामेंट 2024 में महिला एकल का खिताब किसने जीता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हाइग्रोमीटर,
(B) हाइड्रोमीटर,
(C) पायरोमीटर,
(D) लेक्टोमीटर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) हाइग्रोमीटर

आपका अगला सवाल है ।
38. मई 2024 में कांस फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मिताली सिंह,
(B) ज्योति कौशिक,
(C) अनसूया सेनगुप्ता,
(D) प्रमिला गुप्ता,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) अनसूया सेनगुप्ता

आपका अगला सवाल है ।
39. मई 2024 में बंगाल की खाड़ी आए चक्रवात रेमल का नाम किस देश द्वारा दिया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ईरान,
(B) बांग्लादेश,
(C) अमेरिका,
(D) ओमान,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) ओमान

आपका अगला सवाल है ।
40. मई 2024 में AI एंकर (कृष और भूमि) लांच करने की घोषणा किसने की है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जी न्यूज,
(B) दूरदर्शन (DD किसान),
(C) आकाशवाणी,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) दूरदर्शन (DD किसान)

आपका अगला सवाल है ।
41. किसे ’अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2024’ से सम्मानित किया गया है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) थोदुर मदाबुसी कृष्णा,
(B) जेनी एर्पेनबेक,
(C) रिकेन यामामोटो,
(D) इनमें से एक से अधिक
सही जवाब है - ऑप्शन (B) जेनी एर्पेनबेक

आपका अगला सवाल है ।
42. वर्ष 2026 में ’AFC महिला एशियाई कप’ की मेजबानी किस देश द्वारा की जाएगी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जापान,
(B) अमेरिका,
(C) ऑस्ट्रेलिया,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) ऑस्ट्रेलिया

आपका अगला सवाल है ।
43. ’वैश्विक शहर सूचांक 2024’ में वैश्विक स्तर पर दिल्ली शहर का क्या स्थान है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 350 वां,
(B) 250 वां,
(C) 380 वां,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 350 वां

आपका अगला सवाल है ।
44. ’अंतराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA)’ का 99 वां सदस्य कौन सा देश बन गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रूस,
(B) स्पेन,
(C) चीन,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) स्पेन

आपका अगला सवाल है ।
45. एशियाई पंजा कुश्ती चैंपियनशिप 2024 का आयोजन कहां किया गया है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) ताशकंद (उज़्बेकिस्तान),
(B) कोलंबो (श्रीलंका),
(C) काठमांडू (नेपाल),
(D) टोक्यो (जापान),
सही जवाब है - ऑप्शन (A) ताशकंद (उज़्बेकिस्तान)

आपका अगला सवाल है ।
46. सत्यदीप गुप्ता ने एक ही मौसम में माउंट एवरेस्ट और माउंट ल्होल्से पर चढ़ाई की है, वे किस राज्य से हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) असम,
(B) ओडिशा,
(C) उत्तरप्रदेश,
(D) केरल,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) उत्तरप्रदेश

आपका अगला सवाल है ।
47. वर्ष 2024 में 10वें विश्व जल मंच (WWF) का आयोजन कहां किया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) काठमांडू (नेपाल),
(B) नई दिल्ली (भारत),
(C) बाली (इंडोनेशिया),
(D) इनमें से कई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) बाली (इंडोनेशिया) 

आपका अगला सवाल है ।
48. ’अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 2024’ कब मनाया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 21 मई,
(B) 25 मई,
(C) 22 मई,
(D) 28 मई,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 22 मई

आपका अगला सवाल है ।
49. ’भारतीय उद्योग परिसंघ (CII)’ के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कपिल सिब्बल,
(B) संजीव पुरी,
(C) दिलीप संघानी,
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) संजीव पुरी

आपका अगला सवाल है ।
50. मई 2024 में ’वियतनाम’ के राष्ट्रपति के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आंद्रेज प्लेंकोविक,
(B) मिखाईल मुशिष्टिन,
(C) टू लैम (To Lam),
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं,
सही जवाब  है - ऑप्शन (C) टू लैम (To Lam)

आपका अगला सवाल है ।
51. ’इंडियन फॉर्मर फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव (IFFCO)’ के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जया त्रिपाठी,
(B) सुजई रैना,
(C) दिलिप संघानी,
(D) आर शंकर रमन,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) दिलिप संघानी

आपका अगला सवाल है ।
52. भारत–फ्रांस संयुक्त सैन्य अभ्यास शक्ति 2024 का 7वां संस्करण कहाँ आयोजित किया जायेगा ? आपका ऑप्शन है । *
(A) उमरोई (मेघालय),
(B) गंगटोक (सिक्किम),
(C) गुवाहाटी (असम),
(D) पादुर (कर्नाटक),
सही जवाब है - ऑप्शन (A) उमरोई (मेघालय)

आपका अगला सवाल है ।
53. वर्ष 2024 में व्लादिमिर पुतिन ने कौन सी बार रूस के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पांचवीं बार,
(B) आठवीं बार,
(C) तीसरी बार,
(D) चौथी बार,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) पांचवीं बार

आपका अगला सवाल है ।
54. किस ’स्कॉटलैंड’ के प्रथम मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जॉन स्वाइनी,
(B) जॉन मैकार्थी,
(C) लियो वराडकल,
(D) एड्रेज मैनुअल,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) जॉन स्वाइनी

आपका अगला सवाल है। ।
55. किस भारतीय को ’ह्विटली गोल्ड पुरस्कार 2024’ से सम्मानित किया गया है ?  आपका ऑप्शन है ।
(A) अर्पिता वैष्णव,
(B) पूर्णिमा देवी बर्मन,
(C) आलोक शुक्ला,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) पूर्णिमा देवी बर्मन

आपका अगला सवाल है ।
56. उत्तर प्रदेश के किस शहर में भारत का पहला शहरी ’रोपवे (Ropeway)’ अगस्त 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कानपुर,
(B) आगरा,
(C) मथुरा,
(D) वाराणसी,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) वाराणसी

आपका अगला सवाल है ।
57. किसे ’कर्मचारी चयन आयोग (SSC)’ के रूप में नियुक्त किया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) संजय कुमार जैन,
(B) अनिल कुमार लाहोटी,
(C) राकेश रंजन,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) राकेश रंजन

आपका अगला सवाल है ।
58. किस हवाई अड्डे को एशियाई–प्रशांत और मध्य पूर्व ’ग्रीन एयरपोर्टस रिकाग्निशन (GAR)’ 2024 के रजत पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) कैम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (बेंगलुरु),
(B) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (नई दिल्ली),
(C) मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (गोवा),
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) कैम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (बेंगलुरु)

आपका अगला सवाल है ।
59. किसे विश्व स्वास्थ संगठन (WHO) द्वारा घोषित 77वीं स्वास्थ्य सभा (WHA) में समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अपूर्व चंद्र,
(B) पूर्णिमा बर्मन,
(C) रतन टाटा,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अपूर्व चंद्र

आपका अगला सवाल है ।
60. भारत ने ’सुदृढ़ केंद्र’ के साथ ’संघीय ढांचा’ का विचार कहां से लिया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) न्यूजीलैंड,
(B) ऑस्ट्रेलिया,
(C) यू. एस. ए,
(D) कनाडा,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) कनाडा,

आपका अगला सवाल है। ।
61. ’नार्वेस्टर्स (Norwesters)’ का अध्ययन करने वाला भारत का पहला शोध केंद्र कहां स्थापित किया जाएगा ?  आपका ऑप्शन है ।
(A) त्रिपुरा,
(B) ओडिशा,
(C) असम,
(D) पश्चिम बंगाल,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) ओडिशा

आपका अगला सवाल है ।
62. ’एशियाई जिम्नास्टिक चैंपियनशिप 2024’ में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय जिमनास्ट कौन बनी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सुनीता शर्मा,
(B) अरुणा रेड्डी,
(C) दीपा करमाकर,
(D) इनमें से कोई नही,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) दीपा करमाकर

आपका पहला सवाल है ।
63. ’BWF मलेशिया मास्टर्स 2024’ में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) किम एस्ट्रप,
(B) विक्टर एक्सेलसेन,
(C) लक्ष्य सेन,
(D) वांग जी यी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) विक्टर एक्सेलसेन

आपका अगला सवाल है ।
64. वर्ष 2024 में ’कांस फिल्म महोत्सव’ में ग्रैंड प्रिक्स जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म कौन सी बनी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) Article 370,
(B) The first once to know,
(C) All we imagine as light,
(D) Animal,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) All we imagine as light

आपका अगला सवाल है ।
65. ’गीतानास नौसेदा’ किस देश के राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त हुए हैं ? आपका ऑप्शन है । 
(A) ब्राजील,
(B) लिथुआनिया,
(C) जापान,
(D) इंडोनेशिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) लिथुआनिया 

आपका अगला सवाल है ।
66. मई 2024 में भारत में विश्व का पहला ’100% बायोडिग्रेडेबल पेन’ किसने लांच किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सौरभ एच. मेहता,
(B) नवनीत सहगल,
(C) नवनीत तिवारी,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) सौरभ एच. मेहता

आपका अगला सवाल है। ।
67. किस राज्य सरकार की कंपनी में 2023–24 में अधिकतम ट्रांसमिशन लाइन जोड़ी हैं ?  आपका ऑप्शन है ।
(A) राजस्थान,
(B) उत्तरप्रदेश,
(C) गुजरात,
(D) ओडिशा,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) उत्तरप्रदेश

आपका अगला सवाल है ।
68. भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) कपिल सिब्बल,
(B) दिनेश कुमार त्रिपाठी,
(C) नलिन प्रभात,
(D) जेठा अहीर,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) जेठा अहीर 

आपका अगला सवाल है ।
69. मई 2024 में ’चाड’ देश के नए प्रधानमंत्री कौन नियुक्त हुए हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) श्रेथा थैविसिन,
(B) लारेंस वॉग,
(C) अल्लाह–माये हलीना,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) अल्लाह–माये हलीना

आपका अगला सवाल है ।
70. मई 2024 में ’संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने किस तारीख को ’अंतरराष्ट्रीय मारखोर दिवस’ मनाने की घोषणा की है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 24 मई,
(B) 23 मई,
(C) 26 मई,
(D) 22 मई,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 24 मई

आपका अगला सवाल है ।
71. ’विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024’ में भारत ने कुल कितने पदक जीते हैं ? आपका ऑप्शन है । *
(A) 12,
(B) 15,
(C) 10,
(D) 17,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 17

आपका अगला सवाल है ।
72. किसे UAE के संस्कृति और पर्यटन विभाग द्वारा ’गोल्डन वीजा’ से सम्मानित किया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मनोज बाजपेई,
(B) अक्षय कुमार,
(C) रजनीकांत,
(D) अमिताभ बच्चन,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) रजनीकांत

आपका अगला सवाल है ।
73. मई 2024 में ’दूसरे AI शिखर सम्मेलन’ की मेजबानी किन देशों के द्वारा की गई है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अमेरिका,
(B) ब्रिटेन,
(C) दक्षिण कोरिया,
(D) B और C दोनों,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) B और C दोनों

आपका अगला सवाल है ।
74. मई 2024 में ’सागा दावा महोत्सव’ किस राज्य में मनाया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हिमाचल प्रदेश,
(B) नागालैंड,
(C) असम,
(D) सिक्किम,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) सिक्किम

आपका अगला सवाल है ।
75. ’प्रीतिस्मिता भोई ने IAF विश्व युवा चैंपियनशिप 2024’ में कौन सा पदक जीता है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) स्वर्ण पदक,
(B) कांस्य पदक,
(C) रजत पदक,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) स्वर्ण पदक

आपका अगला सवाल है ।
76. किस देश के ’कामी रीता शेरपा’ ने माउंट एवरेस्ट पर 30वीं बार चढ़ाई करके नया रिकॉर्ड बनाया है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) जापान,
(B) नेपाल,
(C) भूटान,
(D) श्रीलंका,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) नेपाल

आपका अगला सवाल है ।
77. भारतीय ’वन्यजीव संस्थान’ के अनुसार वर्ष 2024 में भारत में गंगा नदी डॉल्फिन की आबादी किस राज्य में सबसे अधिक है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गुजरात,
(B) हरियाणा,
(C) उत्तरप्रदेश,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) उत्तरप्रदेश

आपका अगला सवाल है 
78. किस भारतीय मूल के वैज्ञानिक को खगोल विज्ञान में 2024 के प्रतिष्ठित ’शा पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) श्रीनिवास आर कुलकर्णी,
(B) मेहुल मलिक,
(C) नेयॉल खरे,
(D) अनिल काकोडकर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) श्रीनिवास आर कुलकर्णी

आपका अगला सवाल है ।
79. मई 2024 में सबसे तेज और शक्तिशाली AI मॉडल GPT 4.O किसने लांच किया है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) JIO,
(B) Open AI,
(C) Airtel,
(D) BPCL,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) Open AI

आपका अगला सवाल है ।
80. भारत सरकार के प्रोजेक्ट ईशान का संबंध किससे है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) एक राष्ट्र,एक पर्यावरण,
(B) एक राष्ट्र,एक प्रयोगशाला,
(C) एक राष्ट्र, एक हवाई क्षेत्र,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) एक राष्ट्र, एक हवाई क्षेत्र

आपका अगला सवाल है ।
81. मई 2024 में प्रारंभ होने वाली विश्व की सबसे ऊंची खगोलीय वेधशाला ’टोक्यो अटाकामा वेधशाला’ कहां स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ऑस्ट्रेलिया,
(B) भारत,
(C) चिली,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) चिली 

आपका अगला सवाल है ।
82. आर्टारा 24 ’ललित कला प्रदर्शनी और प्रतियोगिता’ कहां आयोजित की गई है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) दिल्ली (भारत),
(B) थिंपू (भूटान),
(C) दुबई (संयुक्त राज्य अमीरात,
(D) टोक्यो (जापान),
सही जवाब है - ऑप्शन (C) दुबई (संयुक्त राज्य अमीरात)

आपका अगला सवाल है ।
83. मई 2024 में ’सिंगापुर’ के चौथे प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली ? आपका ऑप्शन है । 
(A) लुइस मोंटेनेग्रो,
(B) लॉरेंस वोंग,
(C) मिखाईल मिशुस्टिन,
(D) जेरमाया मानेले,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) लॉरेंस वोंग 

आपका अगला सवाल है ।
84. ’इदाशिशा नोंगरांग’ को किस राज्य की पहली महिला पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मेघालय,
(B) गोवा,
(C) उत्तराखण्ड,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मेघालय 

आपका अगला सवाल है। ।
85. भारत के एथलीट ’नीरज चोपड़ा’ ने ’दोहा डायमंड लीग 2024’ में कौन सा मेडल जीता है ?  आपका ऑप्शन है ।
(A) गोल्ड मेडल,
(B) सिल्वर मेडल,
(C) कॉपर मेडल,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) सिल्वर मेडल

आपका अगला सवाल है ।
86. ’विश्व स्नूकर चैंपियनशिप 2024’ का खिताब किसने जीता है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) मार्क एलन,
(B) जैक जोंस,
(C) लैंडो नौरेस,
(D) काइरेन विल्सन,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) काइरेन विल्सन

आपका अगला सवाल है ।
87. ’IQ Air’ के अनुसार अप्रैल 2024 में दुनिया का ’सबसे प्रदूषित शहर’ कौन सा रहा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पेरिस (फ्रांस),
(B) नई दिल्ली (भारत),
(C) काठमांडू (नेपाल),
(D) ढाका (बांग्लादेश),
सही जवाब है - ऑप्शन (C) काठमांडू (नेपाल)

आपका अगला सवाल है ।
88. आईपीएल के इतिहास में ’सर्वाधिक 150 मैचों’ में जीत हासिल करने का रिकॉर्ड बनाने वाले ’पहले खिलाड़ी’ कौन बने हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) महेंद्र सिंह धोनी,
(B) हार्दिक पांड्या,
(C) विराट कोहली,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) महेंद्र सिंह धोनी

आपका अगला सवाल है ।
89. मई 2024 में किस देश ने 10 वर्षीय ’ब्लू रेजिडेंसी वीजा प्रोग्राम’ लॉन्च किया है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) ब्राजील,
(B) नेपाल,
(C) भारत,
(D) संयुक्त अरब अमीरात,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) संयुक्त अरब अमीरात

आपका अगला सवाल है ।
90. दुनिया की सबसे ऊंची चोटी ’माउंट एवरेस्ट’ पर चढ़ने वाली सबसे उम्र दराज भारतीय महिला कौन बन गई है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गीतिका कौल,
(B) मधुमिता सहगल,
(C) ज्योति रात्रे,
(D) संगीता बहल,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) ज्योति रात्रे

आपका अगला सवाल है ।
91. श्रीलंका में भारतीय मूल के तमिलों के 200 वर्ष पूरे होने की स्मृति में जारी किया गया ’पहला डाक टिकट’ किसने प्राप्त किया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) श्री श्री रवि शंकर,
(B) कुमार विश्वास,
(C) सदगुरु,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) श्री श्री रवि शंकर

आपका अगला सवाल है ।
92. ’सीमा सड़क संगठन (BRO)’ द्वारा ’शिंकू ला दर्रे’ पर दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग का निर्माण कार्य सितंबर 2024 में शुरू किया जाएगा, यह सुरंग किन स्थानों को जोड़ेगी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लाहौर घाटी (हिमाचल प्रदेश),
(B) जांस्कर घाटी (लद्दाख),
(C) A और B दोनों,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) A और B दोनों

आपका अगला सवाल है ।
93. ’लाई चिंग ते’ ने किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण किया है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) ताइवान,
(B) इंडोनेशिया,
(C) मंगोलिया,
(D) थाईलैंड,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) ताइवान

आपका अगला सवाल है ।
94. ’2024 इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट’ का पुरुष और महिला एकल खिताब किसने जीता है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) इगा स्वितेक,
(B) अलेक्जेंडर ज्वेरेव,
(C) A और B दोनों,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) A और B दोनों

आपका अगला सवाल है ।
95. मई 2024 में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में राष्ट्रपति ’इब्राहिम रईसी’ का 63 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, यह किस देश के राष्ट्रपति थे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रूस,
(B) ऑस्ट्रेलिया,
(C) ईरान,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) ईरान 

आपका अगला सवाल है 
96. ’F1 एमिलिया रोमाग्ना ग्रैंड प्रिक्स 2024’ किसने जीता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मैक्स वेरस्टैपेन,
(B) लैंडो नॉरिस,
(C) सर्जिया पेरेज,
(D) चार्ल्स लेक्लेर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मैक्स वेरस्टैपेन

आपका अगला सवाल है ।
97. ’केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI)’ में अतिरिक्त निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) N. वेणुगोपाल,
(B) ए वाई वी कृष्णा,
(C) A और B दोनों,
(D) सुनील कुमार वर्मा,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) A और B दोनों

आपका अगला सवाल है ।
98. ’माउंट एवरेस्ट’ पर 29 बार चढ़ने वाले विश्व के पहले व्यक्ति कौन बन गए हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) संतोष यादव,
(B) बछेंद्री पाल,
(C) कामी रीता शेरपा,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कामी रीता शेरपा

आपका अगला सवाल है ।
99. किसे ’चाड’ के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) वान थुओंग,
(B) श्रीथा थाविसिन,
(C) इदरीस डेबी इटनो,
(D) थर्मन शनमुगरत्नम,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) इदरीस डेबी इटनो

आपका अगला सवाल है ।
100. सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) अतनु चक्रवर्ती,
(B) एन चंराशेखर,
(C) दिलीप संघानी,
(D) कपिल सिब्बल,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) कपिल सिब्बल

भारत के राज्यों के प्रमुख लोकनृत्य —

  • अरुणाचल प्रदेश - बार्दो छम
  • आंध्र प्रदेश - कुचीपुडी, कोल्लतम
  • आसाम - बिहू, जुमर नाच
  • उत्तर प्रदेश - कथक, चरकुला
  • उत्तराखंड - गढवाली
  • उत्तरांचल - पांडव नृत्य
  • ओरिसा - ओडिसी, छाऊ
  • कर्नाटक - यक्षगान, हत्तारी
  • केरल - कथकली
  • गुजरात - गरबा, रास
  • गोवा - मंडो
  • छत्तीसगढ - पंथी
  • जम्मू और काश्मीर - रौफ
  • झारखंड - कर्मा, छाऊ
  • मणिपूर - मणिपुरी
  • मध्य प्रदेश - कर्मा, चरकुला
  • महाराष्ट्र - लावणी
  • मिझोरम - खान्तुम
  • मेघालय - लाहो
  • तमिलनाडु - भरतनाट्यम
  • पंजाब - भांगडा, गिद्धा(गिद्दा)
  • पश्चिम बंगाल - गंभीरा, छाऊ
  • बिहार – छाऊ
  • राजस्थान – घूमर

सामाजिक व धार्मिक आंदोलन GK Questions in Hindi


‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना कब हुई— 
1828 ई.

‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना किसके द्वारा और कहाँ की गई— 
कलकत्ता में, राजा राममोहन राय

आधुनिक भारत में हिंदू धर्म के सुधार का पहला आंदोलन कौन-सा था— 
ब्रह्म समाज

ब्रह्म समाज का विरोधी संगठन कौन-सा था जिसने सती प्रथा व अन्य सुधारों का विरोध किया— 
धर्म सभा

धर्म सभा के संस्थापक कौन थे— 
राधाकांत देव

सती प्रथा का अंत कब हुआ— 
1829 ई.

सती प्रथा के अंत में सबसे अधिक प्रयास किसका रहा— 
राजा राममोहन राय

‘आर्य समाज’ की स्थापना कब हुई— 
1875 ई., मुंबई

‘आर्य समाज’ की स्थापना किसने की— 
स्वामी दयानंद सरस्वती ने

आर्य समाज किसके विरुद्ध है— 
धार्मिक अनुष्ठान व मूर्ति पूजा

19वीं सदी में भारतीय पुनर्जागरण का पिता किसे माना जाता है— 
राजा राममोहन राय को

राजाराम मोहन राय का जन्म कहाँ हुआ—
राधानगर, जिला वर्धमान

स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम क्या था—
मूलशंकर

राजा राममोहन राय के इंग्लैंड जाने के बाद ब्रह्म समाज की बागडोर किसने संभाली— 
रामचंद विधावागीश

किसके प्रयासों से ब्रह्म समाज की जड़े उत्तर प्रदेश, पंजाब व मद्रास में फैली— 
केशवचंद्र सेन

1815 ई. में कलकत्ता में किसने ‘आत्मीय सभा’ की स्थापना की— 
राजा राममोहन राय

राजा राममोहन राय व डेविड हेयर हकिस संस्था से जुड़े थे— 
हिन्दू कॉलेज

थियोसोफिकल सोसाइटी की स्थापना कब और कहाँ हुई— 
1875 ई., न्यूयॉर्क में

थियोसोफिकल सोसाइटी की स्थापना भारत में कब और कहाँ हुई— 
1882 ई., अडयार, मद्रास में

‘सत्यार्थ प्रकाश’ की रचना किसने की— 
दयानंद सरस्वती

‘वेदों की ओर लोटों’ का नारा किसने दिया— 
दयानंद सरस्वती

‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना कब हुई— 
1896-97 ई., बैलूर (कलकत्ता)

‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने की— 
स्वामी विवेकानंद

अलीगढ़ आंदोलन किसने चलाया— 
सर सैय्यद अहमद खाँ

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की नींव किसने डाली— 
सर सैय्यद अहमद खाँ

‘युवा बंगाल’ आंदोलन के नेता कौन थे— 
हेनरी विवियन डेरोजियो

‘सत्य शोधक समाज’ की स्थापना किसने थी— 
ज्योतिबा फूले

किस धर्म सुधारक की मृत्यु भारत से बाहर हुई— 
राजा राममोहन राय

वहाबी आंदोलन का मुख्य केंद्र कहाँ था— 
पटना

भारत में दास प्रथा को कब अवैध घोषित किया गया— 
1843 ई.

भारत में अंग्रेजी शिक्षा की व्यवस्था किसके द्वारा की गई— 
विलियम बैंटिंक द्वारा

‘वेदों में संपूर्ण सच्चाई निहित है’ यह कथन किसका है— 
स्वामी दयानंद सरस्वती

‘महाराष्ट्र का सुकरात’ किसे कहा जाता है— 
महादेव गोविंद रानाडे

विवेकानंद किस स्थान पर विश्व धर्म सम्मेलन में प्रसिद्ध हुए— 
शिकागो

‘संवाद कौमुदी’ पत्र के संपादक कौन थे— 
राजा राममोहन राय

‘तत्व रंजिनी सभा’, ‘तत्व बोधिनी सभा’ व ‘तत्व बोधीन पत्रिका’ किससे संबंधित हैं— 
देवेंद्र नाथ टैगोर

‘प्रार्थना समाज’ की स्थापना किसकी प्रेरणा के फलस्वरूप हुई— 
केशवचंद्र सेन

‘वामा बोधिनी’ पत्रिका महिलाओं के लिए किसने निकाली— 
केशवचंद्र सेन

शारदामणी कौन थी— 
रामकृष्ण परमहंस की पत्नी

‘कूका आंदोलन’ किसने चलाया था— 
गुरु राम सिंह

1956 ई. में कौन-सा धार्मिक कानून पारित हुआ— 
धार्मिक अयोग्यता कानून

महाराष्ट्र के किस सुधारक को ‘लोकहितवादी’ कहा जाता है— 
गोपाल हरि देशमुख

ब्रह्म समाज किस सिद्धांत पर आधारित है— 
एकेश्वरवाद

‘देव समाज’ की स्थापना किसने की— 
शिवनारायण अग्निहोत्री

‘राधास्वामी सत्संग’ के संस्थापक कौन हैं— 
शिवदयाल साहब

फेवियन आंदोलन का प्रस्तावक कौन था— 
एनी बेसेंट

20वीं सदी के आरंभिक दशक में आरंभ होने वाला आंदोलन कौन-सा था— 
अहरार

‘भारत समाज सेवक’ की स्थापना कब और किसके द्वारा की गई— 
1905 ई., गोपाल कृष्ण गोखले द्वारा

सिक्ख गुरुद्वारा अधिनियम कब पारित हुआ— 
1925 ई.

रामकृष्ण परमहंस का मूल नाम क्या था— 
गदाधर चटोपाध्याय

डॉ. ऐनी बेसेंट भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष कब बनी— 
1917 ई.

शिकागो विश्व धर्म सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद ने कब भाग लिया— 
1893 ई.

‘प्रीसेप्टस ऑफ जीसस’ की रचना किसने की— 
राजा राममोहन राय ने

राजा राममोहन राय की फारसी पुस्तक कौन-सी थी जिसका प्रकाशन 1809 में हुआ— 
तुहफतुह-उल-मुवाहिदीन

वेदांत कॉलेज की स्थापना किसने की— 
राजा राममोहन राय ने

राजा राममोहन राय को किसने ‘युग दूत’ कहा— 
सुभाष चंद्र बोस ने

स्वामी दयानंद सरस्वती के विचारों का वर्णन किस पुस्तक में मिलता है— 
सत्यार्थ प्रकश में

शुद्धि आंदोलन किसने चलाया— 
दयानंद सरस्वती ने

सेंट्रल हिन्दू कॉलेज की स्थापना किसने की— 
डॉ. ऐनी बेसेंट ने

ईस्ट इंडिया दैनिक समाचार-पत्र का संपादन किसने किया— 
डेरोजियो ने


50 आसान छोटे और सरल सामान्य ज्ञान प्रश्न—


आपका पहला सवाल है ।
1. भारत का सबसे बड़ा शहर कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कोलकाता,
(B) मुंबई,
(C) मद्रास,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) मुंबई 

आपका अगला सवाल है ।
2. भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मध्यप्रदेश,
(B) उत्तरप्रदेश,
(C) राजस्थान,
(D) महाराष्ट्र,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) राजस्थान

आपका अगला सवाल है ।
3. भारत में कुल कितने राज्य हैं ? आपका ऑप्शन है । 
(A) 29,
(B) 28,
(C) 27,
(D) 26,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 28 

आपका अगला सवाल है ।
4. भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गंगा,
(B) कोसी,
(C) गण्डक,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) गंगा 

आपका अगला सवाल है। ।
5. भारत की सबसे चौड़ी नदी कौन सी है ?  आपका ऑप्शन है ।
(A) कोसी,
(B) ब्रह्मपुत्र,
(C) गंगा,
(D) गण्डकी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) ब्रह्मपुत्र

आपका अगला सवाल है ।
6. भारत की सबसे ऊंची मीनार कौन सी है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) झूलता मीनार,
(B) शहीद मीनार,
(C) चारमीनार,
(D) कुतुबमीनार,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) कुतुबमीनार

आपका अगला सवाल है ।
7. भारत का सबसे लंबा बांध कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) इंदिरा सागर बांध,
(B) भाखड़ा बांध,
(C) हीराकुण्ड बांध,
(D) नागार्जुन सागर बांध,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) हीराकुण्ड बांध

आपका अगला सवाल है ।
8. भारत की सबसे लंबी सुरंग कौन सी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चेनानी–नैशारी सुरंग,
(B) कामशेट सुरंग,
(C) जवाहर सुरंग,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) चेनानी–नैशारी सुरंग

आपका अगला सवाल है ।
9. भारत की सबसे ऊंची मूर्ति कौन सी है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) हम्पी,
(B) हरमंदिर साहिब,
(C) गोमतेश्वर,
(D) स्टैच्यू ऑफ यूनिटी,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

आपका अगला सवाल है ।
10. भारत में प्रथम महिला विश्वविद्यालय कब स्थापित हुआ ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1925,
(B) 1917,
(C) 1916,
(D) 1915,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 1916

आपका अगला सवाल है ।
11. भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय कहां स्थापित हुआ था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मुंबई,
(B) कोलकाता,
(C) बैंगलुरू,
(D) दिल्ली,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मुंबई

आपका अगला सवाल है ।
12. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सुचेता कृपलानी,
(B) रजिया सुल्तान,
(C) कल्पना चावला,
(D) बछेंद्री पाल,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) बछेंद्री पाल

आपका अगला सवाल है ।
13. भारत की प्रथम महिला आईपीएस कौन थी ? आपका ऑप्शन है । *
(A) किरण बेदी,
(B) विमला देवी,
(C) सरोजनी नायडू,
(D) मदर टेरेसा,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) किरण बेदी

आपका अगला सवाल है ।
14. भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थी ? आपका ऑप्शन है । 
(A) सुष्मिता सेन,
(B) सरोजनी नायडू,
(C) ममता बनर्जी,
(D) प्रतिभा पाटिल,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) सरोजनी नायडू

आपका अगला सवाल है ।
15. भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन बनी थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) एम. फातिमा बीवी,
(B) प्रतिभा पाटिल,
(C) इंदिरा गांधी,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) इंदिरा गांधी

आपका अगला सवाल है 
16. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन बने थे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद,
(B) डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णनन,
(C) बसप्पा दनप्पा जट्टी,
(D) अब्दुल कलाम,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद

आपका अगला सवाल है ।
17. नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय कौन बने थे ? आपका ऑप्शन है । 
(A) मदर टेरेसा,
(B) हरगोबिंद खुराना,
(C) रविन्द्र नाथ टैगोर,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) रविन्द्र नाथ टैगोर

आपका अगला सवाल है ।
18. भारत के प्रथम अंतरिक्ष यात्री कौन थे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कल्पना चावला,
(B) सुनीता विलियम्स,
(C) राकेश शर्मा,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) राकेश शर्मा

आपका अगला सवाल है ।
19. कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की क्या है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) आर्थिक सुधार,
(B) आर्थिक प्रगति,
(C) रीढ़,
(D) अन्य,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) रीढ़

आपका अगला सवाल है ।
20. भारत में सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) राजस्थान,
(B) गोवा,
(C) मिजोरम,
(D) सिक्किम,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) सिक्किम

आपका अगला सवाल है ।
21. भारत का सबसे पहले गृह मंत्री कौन थे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) विष्णु देव साई,
(B) श्री बेनी प्रसाद वर्मा,
(C) सरदार वल्लभ भाई पटेल,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) सरदार वल्लभ भाई पटेल

आपका अगला सवाल है ।
22. भारतीय सिनेमा के जनक किसे कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) लुमियर ब्रदर्स,
(B) देविका रानी,
(C) दादसाहब फालके,
(D) अन्य,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) दादसाहब फालके

आपका अगला सवाल है ।
23. भारत में शिक्षा है एक ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मूलभूत अधिकार,
(B) राजनीतिक अधिकार,
(C) नागरिक अधिकार,
(D) राज्य दायित्व,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मूलभूत अधिकार

आपका अगला सवाल है ।
24. कौन सी नदी दक्षिण भारत की गंगा कहलाती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कृष्णा नदी,
(B) गोदावरी नदी,
(C) तुंगभद्र नदी,
(D) कावेरी नदी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) गोदावरी नदी

आपका अगला सवाल है ।
25. भारत का कौन सा राज्य शक्कर का कटोरा कहलाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) उत्तरप्रदेश,
(B) तमिलनाडु,
(C) आंध्र प्रदेश,
(D) हिमाचल प्रदेश,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) उत्तरप्रदेश 

आपका अगला सवाल है ।
26. वह नदी घाटी जिसे भारत का रूर के नाम से पुकारा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पेरियार,
(B) हुगली,
(C) दामोदर,   
(D) गोदावरी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) दामोदर

आपका अगला सवाल है ।
27. शांत घाटी कहां पर स्थित है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) तमिलनाडु में,
(B) अरूणांचल प्रदेश में,
(C) केरल में,
(D) हिमाचल प्रदेश में,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) केरल में

आपका अगला सवाल है ।
28. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस किस दिन मनाया जाता है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) 5 जून,
(B) 22 दिसम्बर,
(C) 28 फरवरी,
(D) 25 मार्च,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 28 फरवरी 

आपका अगला सवाल है ।
29. भारत एवं पाकिस्तान को विभाजित करने वाली रेखा कहलाती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) डूरंड रेखा,
(B) मैकमोहन रेखा,
(C) रेडक्लिफ रेखा,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) रेडक्लिफ रेखा

आपका अगला सवाल है ।
30. भारत की सबसे लंबी स्थलीय सीमा किस देश के साथ है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चीन,
(B) बांग्लादेश,
(C) म्यांमार,
(D) पाकिस्तान,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) बांग्लादेश

आपका अगला सवाल है ।
31. भारत की सबसे बड़ी सुरंग जवाहर सुरंग किस राज्य में अवस्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हिमाचल प्रदेश,
(B) जम्मू और कश्मीर,
(C) राजस्थान,
(D) मध्यप्रदेश,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) जम्मू और कश्मीर

आपका अगला सवाल है ।
32. भारत में कितने राज्य तट रेखा से लगे हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 9,
(B) 10,
(C) 7,
(D) 8,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 9

आपका अगला सवाल है ।
33. भारत के उत्तरी सीमा पर स्थित पर्वत है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हिमालय,
(B) मैकाल,
(C) नीलगिरी,
(D) अरावली,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) हिमालय

आपका अगला सवाल है ।
34. भारत की सबसे बड़ी मीठे जल की झील निम्नलिखित में से कौन सी है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) पुष्कर,
(B) वूलर,
(C) डल,
(D) लोकटक,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) वूलर

आपका अगला सवाल है ।
35. भारत में चंदन की लकड़ी के लिए प्रसिद्ध राज्य है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) असम,
(B) केरल,
(C) कर्नाटक,
(D) नई दिल्ली,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कर्नाटक

आपका अगला सवाल है ।
36. भारत की सर्वाधिक महत्वपूर्ण मिट्टी कौन सी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) काली,
(B) जलोढ़,
(C) लाल,
(D) बलुई,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) जलोढ़

आपका अगला सवाल है ।
37. भारत में सिंचाई का सबसे प्रमुख साधन है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नलकूप और कुएं,
(B) कुएं,
(C) तालाब,
(D) नहरें,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) नलकूप और कुएं

आपका अगला सवाल है ।
38. भारत का सबसे बड़ा चावल उत्पादक राज्य है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आंध्र प्रदेश,
(B) पंजाब,
(C) प. बंगाल,
(D) उत्तर प्रदेश,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) प. बंगाल

आपका अगला सवाल है ।
39. भारत की प्रमुख खाद्य फसल है? आपका ऑप्शन है ।
(A) चना,
(B) गेंहू,
(C) गन्ना,
(D) चावल,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) चावल

आपका अगला सवाल है ।
40. भारत में सर्वोत्तम चाय कहां पैदा होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नीलगिरी,
(B) दार्जलिंग,
(C) जोरहट,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) दार्जलिंग

आपका अगला सवाल है ।
41. भारत की खोज किसने की थी ? आपका ऑप्शन है । *
(A) अलबेरूनी,
(B) फाहियान,
(C) वास्को डिगामा,
(D) इनमें से कोई नहीं
सही जवाब है - ऑप्शन (C) वास्को डिगामा

आपका अगला सवाल है ।
42. भारत की मानक समय रेखा कौन सी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 22.5 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखा,
(B) 82.5 डिग्री उत्तरी देशांतर रेखा,
(C) 82.5 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखा,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 82.5 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखा

आपका अगला सवाल है ।
43. अर्जुन पुरस्कार की शुरुआत किस वर्ष हुई थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1961,
(B) 1949,
(C) 1947,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 1961

आपका अगला सवाल है ।
44. मैग्सेसे पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय कौन थे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रविंद्र नाथ टैगोर,
(B) बिनोवा भावे,
(C) गोपाल कृष्ण गांधी,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) बिनोवा भावे

आपका अगला सवाल है ।
45. सॉन्ग किस राज्य का प्रसिद्ध लोक नृत्य कला है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) हरियाणा,
(B) कर्नाटक,
(C) उत्तरप्रदेश,
(D) तमिलनाडु,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) हरियाणा

आपका अगला सवाल है ।
46. भारत में वर्तमान में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 26,
(B) 23,
(C) 25,
(D) 24,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 25

आपका अगला सवाल है ।
47. कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका फैसला कौन करता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भारत का प्रधानमंत्री,
(B) लोकसभा स्पीकर,
(C) लोकसभा अध्यक्ष,
(D) इनमें से कई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) लोकसभा अध्यक्ष

आपका अगला सवाल है ।
48. तंबाकू पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने वाला विश्व का पहला देश कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जापान,
(B) चीन,
(C) भूटान,
(D) नेपाल,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) भूटान

आपका अगला सवाल है ।
49. राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष किस दिन मनाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 26 जनवरी,
(B) 25 जनवरी,
(C) 25अक्तूबर,
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 25 जनवरी

आपका अगला सवाल है ।
50. भारत का संवैधानिक मुखिया कौन होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) उपराष्ट्रपति,
(B) लोकसभा अध्यक्ष,
(C) राष्ट्रपति,
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं,
सही जवाब  है - ऑप्शन (C) राष्ट्रपति


भारतीय इतिहास एवम् संस्कृति जनरल नॉलेज 


भारतीय इतिहास एवम् संस्कृति से जुड़े GK Question in Hindi नीचे दिए गए हैं ।


आपका पहला सवाल है ।
51. कृषि प्रशासन के क्षेत्र में अलाउद्दीन खिलजी का सबसे बड़ा योगदान निम्नलिखित में से कौन सा रहा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) उसने बिचौलियों को कम करने और नियंत्रित करने का प्रयास किया,
(B) वह किसानों को राज्य के साथ सीधे संपर्क में लाया,
(C) वह पहला शासक था जिसने राजस्व के आकलन के लिए भूमि के मापन की प्रथम प्रारंभ की,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) वह किसानों को राज्य के साथ सीधे संपर्क में लाया 

आपका अगला सवाल है ।
52. 1417 में बहमनी राज्य का दौरा करने वाला यात्री था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) इब्नबतूता़,
(B) मार्को पोलो,
(C) अथनेसियस निकितिन,
(D) निकोलो कांटी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) अथनेसियस निकितिन

आपका अगला सवाल है ।
53. भारत में सूफीवाद का संस्थापक कौन था ? आपका ऑप्शन है । 
(A) शेख निजामुद्दीन औलिया,
(B) ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती,
(C) ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी,
(D) शेख नसीरुद्दीन महमूद,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती 

आपका अगला सवाल है ।
54. विक्रमशिला विश्वविद्यालय का संस्थापक था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) धर्मपाल,
(B) शशांक,
(C) देवपाल,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) धर्मपाल 

आपका अगला सवाल है। ।
55. सिकंदर ने जब भारत पर आक्रमण किया उसे समय मगध का शासक कौन था ?  आपका ऑप्शन है ।
(A) मौर्य,
(B) नंद,
(C) हर्यक,
(D) शिशुनाग,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) नंद

आपका अगला सवाल है ।
56. निम्नलिखित में से किस भाषा में दलित साहित्य अधिक उजागर हुआ है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) ओड़िया,
(B) असमी,
(C) पंजाबी,
(D) मराठी,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) मराठी

आपका अगला सवाल है ।
57. निम्नलिखित में से कौन सा अवश्यमेव एकल नृत्य है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कत्थक,
(B) कुचिपुड़ी,
(C) मोहिनीअट्टम,
(D) मणिपुरी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) मोहिनीअट्टम

आपका अगला सवाल है ।
58. पंडित भीमसेन जोशी का संबंध है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) शास्त्रीय गायन से,
(B) सारंगी से,
(C) तबला से,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) शास्त्रीय गायन से

आपका अगला सवाल है ।
59. मोहिनीअट्टम नृत्य विकसित हुआ था ? आपका ऑप्शन है । *
(A) तमिलनाडु में,
(B) कर्नाटक में,
(C) आंध्रप्रदेश में,
(D) केरल में,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) केरल में

आपका अगला सवाल है ।
60. श्रीपेरंबुदूर जो दक्षिण भारत में मंदिरों का शहर है, किसकी जन्म भूमि है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राजीव गांधी की,
(B) आदि शंकर की,
(C) रामानुजाचार्य की,
(D) इनमें से किसी की नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) रामानुजाचार्य की

आपका अगला सवाल है ।
61. पल्ला राजाओं की राजधानी थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कांचीपुरम,
(B) मदुरई,
(C) चेन्नापत्तनम,
(D) महाबलीपुरम,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) कांचीपुरम

आपका अगला सवाल है ।
62. दिव्या जीवन संघ के संस्थापक कौन थे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) स्वामी विवेकानंद,
(B) रामकृष्ण परमहंस,
(C) मदर टेरेसा,
(D) स्वामी शिवानंद,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) स्वामी शिवानंद

आपका अगला सवाल है ।
63. किसके शासनकाल में वर्धमान महावीर और गौतम बुध दोनों ने अपने सिद्धांतों के प्रवचन दिए ? आपका ऑप्शन है । *
(A) अजातशत्रु,
(B) उदयन,
(C) नंदिवर्धन,
(D) बिम्बिसार,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अजातशत्रु

आपका अगला सवाल है ।
64. सात पेगोडा के नाम से प्रसिद्ध पत्थर काटकर बनाए गए मंदिर बनाने वाले थे ? आपका ऑप्शन है । 
(A) चालुक्य,
(B) पल्लव,
(C) चोल,
(D) राष्ट्रकूट,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) पल्लव

आपका अगला सवाल है ।
65. निम्नलिखित तमिल विद्वानों में से कौन राजवंशी था? आपका ऑप्शन है ।
(A) तिरुवल्लुवर,
(B) कंबर,
(C) एलंगो,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) एलंगो

आपका अगला सवाल है 
66. वैदिक काल में सामाजिक विभाजन का आधार था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) व्यवसाय,
(B) संपत्ति,
(C) धर्म,
(D) जन्म,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) व्यवसाय

आपका अगला सवाल है ।
67. दक्षिण भारतीय द्वीप कल्प में द्रविडियन पद्धति के संस्थापत्य और शिल्प का प्रारंभ करने वाले थे ? आपका ऑप्शन है । 
(A) पांड्या,
(B) चोल,
(C) पल्लव,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) पल्लव

आपका अगला सवाल है ।
68. निम्नलिखित में से कौन विजयनगर राज्य का संस्थापक था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कृष्णदेव राय,
(B) अकबर,
(C) हरिहर,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) हरिहर

आपका अगला सवाल है ।
69. निम्नलिखित में से किस ग्रीक शासन को चंद्रगुप्त मौर्य ने हराया ? आपका ऑप्शन है । 
(A) मेगस्थनीज,
(B) देरियस,
(C) सेल्युकस,
(D) एलेकजेंडर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) सेल्युकस

आपका अगला सवाल है ।
70. ’गीत गोविंद’ गीतिकाव्य के कवि कौन है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) भगवान कृष्ण,
(B) आदि शंकराचार्य,
(C) व्यास,
(D) जयदेव,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) जयदेव


भारतीय राजव्यवस्था जनरल नॉलेज 


भारतीय राजव्यवस्था से संबंधी GK Question in hindi नीचे दिए गए हैं ।

आपका अगला सवाल है ।
71. लोकसभा अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे देते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लोकसभा उपाध्यक्ष,
(B) राष्ट्रपति,
(C) प्रधानमंत्री,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) लोकसभा उपाध्यक्ष

आपका अगला सवाल है ।
72. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य को किस देश के संविधान से लिया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) दक्षिण अफ्रीका,
(B) फ्रांस,
(C) अमेरिका,
(D) रूस,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) रूस

आपका अगला सवाल है ।
73. राष्ट्रपति संसद के किस सदन का सदस्य होता है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) लोकसभा,
(B) राज्यसभा,
(C) उपर्युक्त दोनों,
(D) किसी भी सदन का नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) किसी भी सदन का नहीं

आपका अगला सवाल है ।
74. किस अनुच्छेद में यह बताया गया है कि भारतीय संविधान में संसद द्वारा संशोधन किया जा सकता है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) 360,
(B) 368,
(C) 42,
(D) 350,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 368

आपका अगला सवाल है ।
75. किस संविधान संशोधन के द्वारा वोट डालने की उम्र को 21 से 18 कर दिया गया था? आपका ऑप्शन है ।
(A) 122वां,
(B) 42वां,
(C) 61वां,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 61वां

आपका अगला सवाल है 
76. भारतीय संविधान सभा के पारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) BR अंबेडकर,
(B) BN राव,
(C) राजेंद्र प्रसाद,
(D) जवाहर लाल नेहरू,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) BR अंबेडकर

आपका अगला सवाल है ।
77. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष शब्द को किस संविधान संशोधन द्वारा जोड़ा गया ? आपका ऑप्शन है । 
(A) 101वां,
(B) 61वां,
(C) 42वां,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 42वां

आपका अगला सवाल है ।
78. भारतीय संविधान में शामिल नीति निर्देशक सिद्धांत किस देश के संविधान से लिया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अमेरिका,
(B) रूस,
(C) आयरलैंड,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) आयरलैंड

आपका अगला सवाल है ।
79. संसद के दो सत्रों के बीच अधिकतम कितना अंतराल दिया जा सकता है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) 12 महीने,
(B) 9 महीने,
(C) 6 महीने,
(D) 3 महीने,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 6 महीने

आपका अगला सवाल है ।
80. लोकसभा में अधिकतम सदस्यों की संख्या कितनी होती है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) 550,
(B) 545,
(C) 530,
(D) 552,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 552

भारत का भूगोल जनरल नॉलेज 


भूगोल से जुड़े GK Question in hindi में नीचे दिए गए हैं ।

आपका अगला सवाल है ।
81. भारत में कितने राज्य समुद्र तट रेखा में है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 9,
(B) 10,
(C) 5,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 9

आपका अगला सवाल है ।
82. भारत में निम्नलिखित में से किस राज्य की तट रेखा सबसे लंबी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पश्चिम बंगाल,
(B) महाराष्ट्र,
(C) केरल,
(D) गुजरात,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) गुजरात

आपका अगला सवाल है ।
83. निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किस होकर कर्क रेखा नहीं गुजरती है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) झारखंड,
(B) गुजरात,
(C) मध्यप्रदेश,
(D) उत्तरप्रदेश,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) उत्तरप्रदेश

आपका अगला सवाल है ।
84. कौन सी अक्षांश रेखा भारत के मध्य से होकर गुजरती है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) मकर रेखा,
(B) कर्क रेखा,
(C) विषुवत रेखा,
(D) आर्कटिक रेखा,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) कर्क रेखा

आपका अगला सवाल है ।
85. कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 5,
(B) 9,
(C) 8,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 8

आपका अगला सवाल है 
86. निम्नलिखित में से किस राज्य से होकर कर्क रेखा नहीं गुजरती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ओडिशा,
(B) पश्चिम बंगाल,
(C) गुजरात,
(D) राजस्थान,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) ओडिशा

आपका अगला सवाल है ।
87. भारत का वह राज्य जिससे होकर कर्क रेखा गुजरती है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) बिहार,
(B) जम्मू कश्मीर,
(C) झारखंड,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) झारखंड

आपका अगला सवाल है ।
88. भारत का दक्षिणतम बिंदु है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कैलिमेयर प्वाइंट,
(B) नारीमन प्वाइंट,
(C) इंदिरा प्वाइंट,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) इंदिरा प्वाइंट

आपका अगला सवाल है ।
89. इंदिरा पॉइंट का अन्य नाम है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) ला–हि–चिंग,
(B) परासन प्वाइंट,
(C) पिगमेलियन प्वाइंट,
(D) इनमें से सभी,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) इनमें से सभी

आपका अगला सवाल है ।
90. श्रीलंका को भारत से पृथक करती है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) 8 डिग्री चैनल,
(B) ग्रेट चैनल,
(C) 10 डिग्री चैनल,
(D) पाक जलसंधि,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) पाक जलसंधि


खेल कूद जनरल नॉलेज


खेल कूद से संबंधित GK in Hindi में नीचे दिए गए हैं ।

आपका अगला सवाल है ।
91. प्रथम ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप किस देश में आयोजित हुआ था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) इंग्लैंड,
(B) वेस्टेंडीज,
(C) भारत,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) इंग्लैंड

आपका अगला सवाल है ।
92. गेम चेंजर निम्न में से किसी की बायोग्राफी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कपिल देव,
(B) शाहिद अफ़रीदी,
(C) सौरव गांगुली,
(D) युवराज सिंह,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) युवराज सिंह

आपका अगला सवाल है ।
93. पेंटाथलॉन खेल में कितने स्पर्धाएं होती हैं ? आपका ऑप्शन है । *
(A) 4,
(B) 6,
(C) 3,
(D) 5,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 5

आपका अगला सवाल है ।
94. नोवाक जोकोविच का उपनाम क्या है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) पनिशर,
(B) नोली,
(C) टर्बेनिटर,
(D) स्पीडर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) नोली

आपका अगला सवाल है ।
95. निम्न में से किस खेल में खिलाड़ियों को पास्कल के नियम का ज्ञान होना जरूरी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चढ़ाई,
(B) राफ्टिंग,
(C) स्कूबा डाइविंग,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) स्कूबा डाइविंग

आपका अगला सवाल है 
96. प्रथम एशियाई खेलों का आयोजन किस देश में किया गया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भारत,
(B) चीन,
(C) नेपाल,
(D) इंडोनेशिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) भारत

आपका अगला सवाल है ।
97. बॉक्सिंग खेल का क्षेत्र क्या कहलाता है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) डायमंड,
(B) ट्रैक,
(C) रिंग,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) रिंग

आपका अगला सवाल है ।
98. हरियाणा हरिकेन के नाम से किस खिलाड़ी को जाना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) साइना नेहवाल,
(B) सचिन तेंदुलकर,
(C) कपिल देव,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कपिल देव

आपका अगला सवाल है ।
99. जंबो किस भारतीय क्रिकेटर को कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) महेंद्र सिंह धोनी,
(B) सुरेश रैना,
(C) रोहित शर्मा,
(D) अनिल कुंबले,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) अनिल कुंबले

आपका अगला सवाल है ।
100. भारतीय क्रिकेट टीम ने किस देश के टीम के साथ अपना पहला एक दिवसीय मैच खेला था ? आपका ऑप्शन है । 
(A) ऑस्ट्रेलिया,
(B) वेस्टइंडीज,
(C) दक्षिण अफ्रीका,
(D) इंग्लैंड,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) इंग्लैंड


प्रमुख पुरस्कार और उनके क्षेत्र


प्रमुख पुरस्कार और उनके क्षेत्र से संबंधित GK Questions with Answers in hindi

आपका अगला सवाल है ।
101. ’दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ किस क्षेत्र में दिया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) फिल्म,
(B) कला,
(C) साहित्य,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) फिल्म

आपका अगला सवाल है ।
102. नोबेल पुरस्कार कितने क्षेत्र में दिया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 8,
(B) 4,
(C) 9,
(D) 6,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 6

आपका अगला सवाल है ।
103. ’ज्ञानपीठ पुरस्कार’ किस क्षेत्र में दिया जाता है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) संगीत,
(B) विज्ञान,
(C) कृषि,
(D) साहित्य,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) साहित्य

आपका अगला सवाल है ।
104. मैन बुकर पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) खेल,
(B) साहित्य,
(C) रसायन,
(D) भौतिक,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) साहित्य 

आपका अगला सवाल है ।
105. ’सरस्वती सम्मान’ किस क्षेत्र में दिया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) संचार,
(B) सरकारी सेवा,
(C) साहित्य,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) साहित्य

आपका अगला सवाल है 
106. ’व्यास सम्मान’ किस क्षेत्र में दिया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) साहित्य,
(B) जनसेवा,
(C) समझ,
(D) पत्रकारिता,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) साहित्य 

आपका अगला सवाल है ।
107. ’वाचस्पति पुरस्कार’ किस क्षेत्र में दिया जाता है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) फ़िल्म के क्षेत्र में,
(B) संगीत के क्षेत्र में,
(C) संस्कृत साहित्य के क्षेत्र में,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) संस्कृत साहित्य के क्षेत्र में

आपका अगला सवाल है ।
108. ’रैमन मैग्सेस पुरस्कार’ किस क्षेत्र में दिया जाता है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) सार्वजनिक सेवा,
(B) शासन सेवा,
(C) पत्रकारिता,
(D) उपर्युक्त सभी,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) उपर्युक्त सभी

आपका अगला सवाल है ।
109. ’ऑस्कर अवार्ड’ किस क्षेत्र में दिया जाता है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) कृषि,
(B) विज्ञान,
(C) चिकित्सा,
(D) फ़िल्म,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) फ़िल्म

आपका अगला सवाल है ।
110. ’ग्रैमी अवार्ड’ किस क्षेत्र में दिया जाता है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) विज्ञान के,
(B) जनसेवा के,
(C) खेल के,
(D) संगीत के,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) संगीत के

आपका अगला सवाल है ।
111. ’कलिंग पुरस्कार’ किस क्षेत्र में दिया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) विज्ञान,
(B) फ़िल्म,
(C) संगीत,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) विज्ञान 

आपका अगला सवाल है ।
112. ’शांतिस्वरूप भटनागर’ पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) साहित्य,
(B) कला,
(C) खेल,
(D) विज्ञान,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) विज्ञान

आपका अगला सवाल है ।
113. ’धनवंतरी पुरस्कार’ किस क्षेत्र में दिया जाता है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) जनसेवा,
(B) साहित्य,
(C) सामाजिक सद्भाव,
(D) चिकित्सा,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) चिकित्सा

आपका अगला सवाल है ।
114. ’बोरलॉग पुरस्कार’ किस क्षेत्र में दिया जाता है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) शूरता एवं बलिदान के क्षेत्र में,
(B) कृषि के क्षेत्र में,
(C) खेल में जीवन भर की उपलब्धि के,
(D) खेल प्रशिक्षण के लिए,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) कृषि के क्षेत्र में

आपका अगला सवाल है ।
115. ’कबीर पुरस्कार’ किस क्षेत्र में दिया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कला,
(B) विज्ञान,
(C) साहित्य,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) साहित्य 

आपका अगला सवाल है 
116. ’परमवीर चक्र’ किस क्षेत्र में दिया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) उच्च कोटि की शूरवीरता एवं त्याग,
(B) रसायन के क्षेत्र में,
(C) साहित्य के क्षेत्र में,
(D) चिकित्सा के क्षेत्र में,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) उच्च कोटि की शूरवीरता एवं त्याग

आपका अगला सवाल है ।
117. महावीर चक्र किस क्षेत्र में दिया जाता है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) विज्ञान के क्षेत्र में,
(B) कला के क्षेत्र में,
(C) शूरता एवं बलिदान के क्षेत्र में,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) शूरता एवं बलिदान के क्षेत्र में

आपका अगला सवाल है ।
118. ’वीर चक्र’ किस क्षेत्र में दिया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सरकारी सेवा के क्षेत्र में,
(B) संचार के क्षेत्र में,
(C) वीरता एवं बलिदान के क्षेत्र में,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) वीरता एवं बलिदान के क्षेत्र में

आपका अगला सवाल है ।
119. ’अशोक चक्र’ किस क्षेत्र में दिया जाता है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) खेल प्रशिक्षण के क्षेत्र में,
(B) विज्ञान के क्षेत्र में,
(C) खेल में जीवन भर की उपलब्धि के लिए,
(D) वीरता शूरता एवं बलिदान के क्षेत्र में,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) वीरता शूरता एवं बलिदान के क्षेत्र में

आपका अगला सवाल है ।
120. ’कीर्ति चक्र’ किस क्षेत्र में दिया जाता है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) विज्ञान,
(B) फ़िल्म,
(C) कृषि,
(D) वीरता शूरता एवम् बलिदान,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) वीरता शूरता एवम् बलिदान


विज्ञान से संबंधित क्वेश्चंस 


विज्ञान से संबंधित GK Question in hindi नीचे दिए गए हैं ।

आपका अगला सवाल है ।
121. मानव शरीर का रक्त बैंक किसे कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) प्लीहा,
(B) हृदय,
(C) यकृत,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) प्लीहा 

आपका अगला सवाल है ।
122. मनुष्य के शरीर में पित्त कहां पर उत्पन्न होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हृदय,
(B) छोटी आंत,
(C) बड़ी आंत,
(D) यकृत,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) यकृत

आपका अगला सवाल है ।
123. चोट लगने पर किस प्रोटीन के द्वारा रक्त जमता है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) सीरम,
(B) हिपेरिन,
(C) फाइब्रोनोजेन,
(D) साहित्य,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) फाइब्रोनोजेन

आपका अगला सवाल है ।
124. मनुष्य की आंख कितने परत से मिलकर बनी होती है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) 2,
(B) 3,
(C) 5,
(D) 6,
सही जवाब है - ऑप्शन (B)

आपका अगला सवाल है ।
125. गन मेटल किसका मिश्र धातु होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) टिन,
(B) जिंक,
(C) कॉपर,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कॉपर

आपका अगला सवाल है 
126. मानव शरीर में संक्रमण को रोकने वाला विटामिन कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) विटामिन A,
(B) विटामिन C,
(C) विटामिन D,
(D) विटामिन B,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) विटामिन A 

आपका अगला सवाल है ।
127. मनुष्य के दांत कितने प्रकार के होते हैं ? आपका ऑप्शन है । 
(A) 3,
(B) 5,
(C) 4,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 4

आपका अगला सवाल है ।
128. पानी के अंदर ध्वनि सुनने वाले यंत्र को क्या कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) रेडिएटर,
(B) पायरोमीटर,
(C) कैलोरीमीटर,
(D) हाइड्रोफोन,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) हाइड्रोफोन

आपका अगला सवाल है ।
129. प्रकाशीय तंतु में प्रकाश किस सिद्धांत पर कार्य करता है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) प्रकाश का अपवर्तन,
(B) प्रकाश का परावर्तन,
(C) न्यूटन गति नियम,
(D) पूर्ण आंतरिक परावर्तन,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) पूर्ण आंतरिक परावर्तन

आपका अगला सवाल है ।
130. पौधे का कौन सा हिस्सा पानी और खनिज का परिवहन करता है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) पत्तियां,
(B) जड़,
(C) फ्लोएम,
(D) जाइलम,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) जाइलम

आपका अगला सवाल है ।
131. एक विशेष कार्य करने वाले सामान कोशिकाओं के समूह को क्या कहते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) उतक,
(B) अस्थि मज्जा,
(C) यकृत,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) उतक 

आपका अगला सवाल है ।
132. किस वैज्ञानिक ने "क्रम विकास का सिद्धांत" दिया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आइंस्टीन,
(B) रॉबर्ट हुक,
(C) न्यूटन,
(D) चार्ल्स डार्विन,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) चार्ल्स डार्विन

आपका अगला सवाल है ।
133. मनुष्य के शरीर में प्रचुर मात्रा में पाए जाने वाला तत्व कौन सा है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) नाइट्रोजन,
(B) कैल्सियम,
(C) लोहा,
(D) ऑक्सीजन,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) ऑक्सीजन

आपका अगला सवाल है ।
134. मानव शरीर के सबसे बड़ी कोशिका का क्या नाम है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) यकृत,
(B) तंत्रिका कोशिका,
(C) हृदय,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) तंत्रिका कोशिका

आपका अगला सवाल है ।
135. मनुष्य के शरीर में पाचन मुख्यतः कहां पर होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) यकृत,
(B) बड़ी आंत,
(C) छोटी आंत,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) छोटी आंत 

आपका अगला सवाल है 
136. सबसे पहले DNA को किसने अलग किया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) फ्रेडरिक,
(B) मंडल,
(C) जेम्स वाटसन,
(D) रॉबर्ट हुक,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) फ्रेडरिक

आपका अगला सवाल है ।
137. मानव शरीर में एनीमिया बीमारी किस धातु की कमी कारण होता है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) कोबॉल्ट,
(B) सोना,
(C) लोहा,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) लोहा

आपका अगला सवाल है ।
138. ट्रांसफार्मर किस सिद्धांत पर कार्य करता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अन्योन्य प्रेरण,
(B) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण,
(C) उपर्युक्त दोनों,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) उपर्युक्त दोनों

आपका अगला सवाल है ।
139. सोडियम और पोटेशियम को किस में डुबोकर रखा जाता है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) दूध,
(B) पेट्रोल,
(C) पानी,
(D) केरोसिन,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) केरोसिन

आपका अगला सवाल है ।
140. सोलर सेल किस ऊर्जा को किस ऊर्जा में परिवर्तित करता है ? आपका ऑप्शन है । 
(A) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में,
(B) ध्वनि ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में,
(C) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में,
(D) सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

FAQ:-
भारत के पहले राष्ट्रपति कौन थें ?
उत्तर : भारत के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद थें । 

भारत में कितने त्योहार मनाए जाते हैं ?
उत्तर : भारत में 36 प्रमुख त्यौहार मनाया जाते हैं ।

भारत में मोदी जी ने नोटबंदी की घोषणा कब की ?
उत्तर : भारत में मोदी जी ने नोटबंदी की घोषणा 8 नवंबर 2016 को की थी ।

भारत का राष्ट्रीय पुष्प कौन सा है? 
उत्तर : भारत का राष्ट्रीय पुष्प कमल है ।

आयरन मैन ऑफ इंडिया किसे कहा जाता है ?
उत्तर : आयरन मैन ऑफ इंडिया सरदार वल्लभभाई पटेल को कहा जाता है ।

भारत का राष्ट्रीय प्राणी कौन सा है ?
उत्तर : भारत का राष्ट्रीय प्राणी शेर है ।

भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौन सा है ?
उत्तर : भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर है ।

कोरोनावायरस का केस भारत में पहली बार कब पाया गया ?
उत्तर : कोरोनावायरस का पहला केस भारत में जनवरी 2020 में पाया गया ।


हमे आशा है कि ये ब्लॉग पोस्ट आप सभी को पसंद आया होगा, इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद आप सभी को GK in hindi के बहुत सारे सवालों के बारे में पता चला होगा । ऐसे ही GK से संबंधित बेहरीन सवाल जवाब के लिए modestgyan.in के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.